राजनांदगांव

वेटलिफ्टिंग में ज्ञानेश्वरी ने जीता गोल्ड व सिल्वर मेडल
14-Jan-2023 3:09 PM
वेटलिफ्टिंग में ज्ञानेश्वरी ने जीता गोल्ड व सिल्वर मेडल

रेलेवे स्टेशन मेें किया भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी।
नागर कोइल (तमिलनायडु) में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर व सीनियर महिला एवं पुरूष भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) चैम्पियनशिप स्पर्धा में नगर के जय भवानी व्यायाम शाला की ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 किग्रा वर्ग समूह में 78 किग्रा स्नैच व 92 किग्रा किलिन जर्क कुल वजन 170 किलोग्राम वजन उठाकर जूनियर वर्ग मेंं प्रथम स्थान पर रही। इस स्पर्धा के पिछले रिकार्ड तोडक़र नया रिकार्ड बनाई व सीनियर वर्ग समूह में द्वितीय स्थान पर रही और सिल्वर मेडल अपने नाम की।

जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक अमित आजमानी ने बताया कि ज्ञानेश्वरी यादव शुरू से होनहार व मेहनती वेटलिप्टर है। उन्होंने ग्रीस देश में आयोजित वल्र्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल लेकर राजनांदगांव छग व देश का नाम रोशन की। इसके साथ हमारे व्यायाम शाला के सब जूनियर वेटलिप्टर मौलेश यादव का अपने वजन समूह में पांचवा स्थान व बालिका वर्ग में एकता बंजारे अपने वजन समूह मेें पांचवे स्थान पर रही। ये दोनो वेटलिप्टर का चयन आगामी होने वाले खेलो इंडिया वेटलिफ्टिग स्पर्धा के लिए चयन किया गया है।

श्री आजमानी ने बताया कि ये सभी खिलाडिय़ों ज्ञानेश्वरी यादव, मौलेश यादव, एकता बंजारे व कोच अजय लोहार व वेटलिफ्टिंग टीम के आगमन पर रेल्वे स्टेशन में जय भवानी व्यायाम शाला व आम नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया।
 जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक व खिलाड़ी व्यायाम शाला के पदाधिकारी शामिल थे। उक्त जानकारी जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news