राजनांदगांव

आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए मिले 3 स्मार्ट टीवी
14-Jan-2023 3:13 PM
आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए मिले 3 स्मार्ट टीवी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगांव परिसर में गुरुवार को बिहान मेला का आयोजन किया गया। कलेक्टर डोमन सिंह की मैजूदगी में आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए जनसहभागिता से 3 स्मार्ट टीवी दान में मिले। कलेक्टर ने जनसहभागिता से स्मार्ट टीवी दान करने वाले ग्रामवासियों के प्रतिनिधियों के रूप में उपस्थित ग्राम रूपाकाठी से गुलाबबाई, घसनींनबाई, ग्राम रीवागहन से सुरेखा पटेल, रेणुका साहू तथा ग्राम सोनेसरार से संगीता साहू, अनुसूइया यादव का सम्मान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव टिकेश साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत डोंगरगांव हीरा भाई निषाद, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि डोंगरगांव विकासखंड में आगामी दिवसों में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए 10 स्मार्ट टीवी प्रदान करने विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा ग्रामवासियों द्वारा सहमति प्रदान किया गया था। इसी तारतम्य में नगर पंचायत डोंगरगांव अध्यक्ष हीरा भाई निषाद द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के 17 आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु जनसहभागिता के माध्यम से स्मार्ट टीवी प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्मार्ट टीवी की उपयोगिता के महत्व को देखते कलेक्टर द्वारा अधिक से अधिक संख्या में जनसहभागिता से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्मार्ट टीवी प्रदान करने की अपील की गई थी। जनसहभागिता से बच्चों के लिए स्मार्ट टीवी प्रदान करने की अभिनव पहल के लिए ग्रामवासियों का आभार भी व्यक्त किया है।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, अनुविभागीय दंडाधिकारी डोंगरगांव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डोंगरगांव, जनपद पंचायत डोंगरगांव के सभापतिगण, जनपद सदस्यों, उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news