राजनांदगांव

घर हो अपना तो खुशी का क्या कहना
14-Jan-2023 3:25 PM
घर हो अपना तो खुशी का क्या कहना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी।
जीवन की प्रमुख आवश्यकताओं में रोटी, कपड़ा, मकान को प्रमुख आवश्यकता माना जाता है। इन सब में खुद का मकान हो तो जीवन जीने की एक अलग ही खुशी होती है। अपना मकान होने से अनेकों खुशियां जीवन को एक अलग ही पंख देती है। जिले के विकासखंड डोंगरगांव के ग्राम ग्राम पंचायत कोनारी के श्री हुकूमदास पिता श्री भगेलाराम को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर उन्होंने अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशियां को महसूस किया है। हितग्राही हुकूम दास को वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति मिली है। उनका मकान पूर्ण रूप से बन चुका है और चारों किस्त की राशि उसे मिल गया है। उनकी पत्नी बुधाबाई ने बताया कि वे खुशी के साथ अपन परिवार मन के साथ रहत हेवे। उन्होंने बताया कि पहली कईचा घर रहीस। बरसात के दिन म पानी चुहय, अब्बड़ परेशानी होवय। अब पक्का मकान बने से ये समस्या ह दूर होगे हे। अब बने लगत हावय। अब हमन सबो परिवार झन खुशी के साथ रहत हन।

हितग्राही की पत्नी ने बताया कि परिवारजनों के साथ अपने मकान में रहने लगे है। उसके मकान में रसोई, शयन कमरा, हाल, शौचालय का निर्माण किया गया है। आकर्षक ढंग से मकान की रंगाई पोताई भी की गई है। हितग्राही की पत्नी से बात करने पर उन्होंने बताया कि पहले वे कच्चे मकान में रहते थे। बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पक्का मकान होने से अब वे इन मुसीबतों से आजाद हो गए हैं। हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 1 लाख 30 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी राशि जुटा कर अपने खुद के दम पर मकान बनाना उनके लिए संभव नहीं था। उनके लिए यह काम सपने जैसा था।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से उन्हें पूरे परिवार के संग खुशियां मनाने का बड़ा अवसर मिला है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news