राजनांदगांव

मुख्यमंत्री विलुप्त हो रही संस्कृति को दे रही बढ़ावा- छाबड़ा
14-Jan-2023 3:26 PM
मुख्यमंत्री विलुप्त हो रही संस्कृति को दे रही बढ़ावा- छाबड़ा

लिटिया में संकुल स्तरीय खेलकूद का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी।
ग्राम पंचायत लिटिया में 12 जनवरी को संकुल स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल थे। इस दौरान श्री छाबड़ा ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। संकुल स्तरीय खेलकूद खो-खो, बोरा दौड़, कबड्डी, आलू दौड़ में ग्राम धनगांव, इंदामरा, बम्हनी, गातापार के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम मेें श्री छाबड़ा ने कहा कि खेलकूद स्पर्धा जो संकुल के माध्यम से बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए और उनकी खेल प्रतिभाओं को जगाने किया जाता है, निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। इसका श्रेय शिक्षकों को जाता है, क्योंकि बच्चों का विकास, उनका जीवन लक्ष्य शिक्षक तय करता है और शिक्षक हमेशा बच्चें आगे बढ़े यही चाहत रखती है।

श्री छाबड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की विलुप्त हो रही संस्कृति, कला व छत्तीसगढ़ी खेलों को बखूबी बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस सरकार प्रदेशवासियों की भावना के अनुरूप कार्य कर रही है। खेलकूद से हमारे शारीरिक और बौद्धिक विकास तो होता ही और साथ में कई फायदें होता, वहीं शारीरिक क्रियाओं के लिए इस खेलकूद का अपना ही महत्व है। खेलकूद स्पर्धा में शामिल बच्चों का उत्साहवर्धन कर निरंतर आगे बढ़े यही मेरी कामना है।  स्पर्धा के दौरान श्री छाबड़ा ने खेल मैदान में पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर खेलों, खूब पढ़ो का संदेश देते उत्साहवर्धन किया।

मंचस्थ अतिथियों में सरपंच कृष्णा, राजू खान, नंदलाल बंधे, एके साहू, कोमल वर्मा, हसराम मेश्राम, अरूण रंगारी, मेश्राम सर, श्रीवास्तव सर, तिवारी सर, कडव, आशीष साहू, हुमन, गायत्री देवांगन, मिश्रा मैडम, संजू नेताम, कविता नेताम, कविता श्रीवास्तव, चंद्राणी नेताम, प्राप्ति श्रीवास्तव, रंजना मंडावी, दमयंती वर्मा, यादव सर सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news