राजनांदगांव

ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी
14-Jan-2023 3:28 PM
ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी

मोहला में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी।
जिला मुख्यालय मोहला के जनपद कार्यालय मोहला में जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय, छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका सहित शासन की विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट के माध्यम से जानकारी दी गई। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न योजनाओं पर आधारित पुस्तक, पत्रिका, ब्रोशर का वितरण भी किया गया।

इस दौरान मोहला जनपद सीईओ गोपाल सिंह कंवर सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के चार साल पूरे होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। फोटो प्रदर्शनी के माध्मय से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाई जा रही है।

फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे ग्राम मोतीपुर के जगलाल ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को लेकर छत्तीसगढ़ शासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत स्कूल खुलने से शिक्षा के स्तर में सुधार आया है। पहले बच्चे अंग्रेजी भाषा में पढ़ाई करने से वंचित रह जाते थे, लेकिन इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से सबको फायदा मिल रहा है। वहीं ग्राम हर्राटोला से आए कमलेश नेताम ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तारीफ करते बताया कि मेरे पास दो एकड़ जमीन है। जिसमें मैं धान उत्पादन करता हूँ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार से हम किसानों को दोगुना लाभ मिल रहा है।

जय मां पद्म लक्ष्मी स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना आने से महिला समूह को बहुत लाभ मिला है। जैविक खाद से खेतों के लिए विकास का वरदान साबित हुआ है, क्योंकि वर्मी कंपोस्ट खाद व जैविक खेती को बढ़ावा देकर पशुपालकों की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। जैविक खाद के उपयोग से रसायनिक उर्वरक के उपयोग में कमी आई है। गोधन न्याय योजना आने से हमें स्थानीय स्तर में जैविक खाद उपलब्धता हो रहा है।

हमारी पशुधन मिश्रण एवं खुली चढ़ाई पर भी रोक आई है। जिससे खरीफ एवं रबी फसल की सुरक्षा एवं फसली के क्षेत्रों में विस्तार आया है। स्थानीय स्वसहायता समूह को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुए है। जिससे हमारा जीवन स्तर में सुधार आया है। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के भूपेन्द्र साहू और अनुबंधित फोटोग्राफर शिव साहू ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news