राजनांदगांव

खेलेगा छत्तीसगढ़ जीतेगा छत्तीसगढ़- निखिल
14-Jan-2023 3:41 PM
खेलेगा छत्तीसगढ़ जीतेगा छत्तीसगढ़- निखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी।
ग्राम लिटिया में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल सदस्य निखिल द्विवेदी शामिल हुए।

इस अवसर पर श्री द्विवेदी ने कहा कि खेलों की क्रियाएं हमारे लिए बहुत प्रकार के सकारात्मक अवसर लाती है। खेल गतिविधियों में भाग लेना बच्चों की स्कूली उपलब्धियों को बढ़ाता है। बच्चों के जीवन में खेल बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करने का रास्ता है। ये उनकी गतिशीलता और उस अनुभव पर अधिक निर्भर होता है, जो उनके पास पहले से होता है। किसी भी खेल में रुचि, पूरे विश्वभर में पहचान और जीवनभर के लिए उपलब्धि प्रदान कर सकती है। खेल की चुनौतियों का सामना करना हमें जीवन की अन्य चुनौतियों से निपटने के साथ ही इस प्रतियोगी संसार में जीवित रहना भी सिखाता है। आज का छात्र कल देश का भविष्य है। संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संकुल केंद्र के जितने भी प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

ग्राम के सरपंच कृष्णा भारती ने कहा कि आप सबके सहयोग से इतना बड़ा आयोजन संपन्न हुआ है। आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णा भारती, नंदलाल बंधे, चैतराम मालेकर समस्त पंचगण एवं प्रथमिक शाला के समस्त गुरुजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news