राजनांदगांव

मनरेगा में रोजगार देने में नांदगांव जिला प्रदेश में अव्वल
15-Jan-2023 3:11 PM
मनरेगा में रोजगार देने में नांदगांव जिला प्रदेश में अव्वल

एक लाख मजदूरों को उपलब्ध कराया रोजगार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में श्रमिकों को रोजगार देने की दिशा में प्रभावी कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ अमीत कुमार के निर्देशन में श्रमिकों के हित में कारगर कार्य किए जा रहे हैं। जिसके कारण आज श्रमिकों को रोजगार देने में राजनांदगांव जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जिला पंचायत द्वारा 2773 प्रस्तावित कार्यों में 1 लाख 03 हजार 432 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण, कुंआ निर्माण, नरवा बंधान, शेड निर्माण सहित विभिन्न कार्यों में मनरेगा के तहत श्रमिक कार्य कर रहे हैं।

जिले में श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया गया है। राजनांदगांव जिले में 2773 कार्यों में 1 लाख 03 हजार 432 श्रमिकों को रोजगार दिया गया। जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 2 लाख 94 हजार हितग्राहियों को योजनान्तर्गत लाभांवित किया गया है, जिनके द्वारा 49 लाख 48 हजार मानव दिवस सृजित किया गया है। 987 परिवारों को 100 दिवस से अधिक का रोजगार प्रदाय किया गया है। योजनान्तर्गत अब तक कुल राशि 120 करोड़ रूपए मजदूरी में एवं राशि  33 करोड़ रुपए सामग्री में व्यय किया गया है। 

कलेक्टर सिंह ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत कोकपुर में मनरेगा के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य में काम कर रहे महिला मजदूरों से भेंट कर उनका हालचाल पूछा। कलेक्टर ने कहा कि वे समूह बनाकर स्वरोजगार स्थापित करें। कलेक्टर ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते कहा कि बिहान कार्यक्रम में जाकर महिला समूह द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी देखें। कलेक्टर ने कहा कि गौठान योजना से जूडक़र रोजगार स्थापित कर, आमदनी अर्जित कर, अग्रणी महिला बने। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एसडीएम सुनील नायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news