राजनांदगांव

रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा में धनराज-11 ने मारी बाजी
15-Jan-2023 3:12 PM
रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा में  धनराज-11 ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी।
राजीव युवा मितान शीतला माता वार्ड क्रमांक 25 की राजीव युवा मितान क्लब द्वारा चार दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड के युवाओं ने प्रतिभागिता में भाग लेकर उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन किया।
आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष मयंक सोनी ने बताया कि राजीव युवा मितान शीतला माता वार्ड 25 द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 7 जनवरी से किया गया। स्पर्धा का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य भूषण साव  व अध्यक्षता वरिष्ठ पार्षद कुलबीर छाबड़ा व विशिष्ट अतिथि  विमल गुप्ता, गिरीश ठक्कर, विकास त्रिपाठी, जगदीश श्रीवास्तव, बालमुकुंद पटेल, बशीर गोरी, दुर्गेश स्वर्णकार, उत्तम यादव, रामा हरिहरनो, अशोक यादव की उपस्थिति मेंं हुआ।

प्रथम दिन रघुवीर इलेवन वर्सेस महाकाल इलेवन एवं दूसरा मैच प्लेइंग इलेवन वर्सेस धनराज इलेवन का रहा। जिसमें रघुवीर 11 प्रथम मैच एवं धनराज 11 ने दूसरा मैच में जीत हासिल की। इसी तरह दूसरे दिन मुख्य अतिथि भानुप्रताप सिंह ठाकुर, प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, अशोक रजक उपस्थित रहे। मैच में शीतला 11 वर्सेस महाकाल इलेवन एवं दूसरा मैच कलारपारा केपी 11 वर्सेस एक्का 11 के बीच हुआ। जिसमें इसमें पहले मैच में शीतला 11 एवं दूसरे मैच में एक्का 11  ने जीत हासिल की। इसी तरह तीसरे दिन सेमीफाईनल मैच खेला गया। मुख्य अतिथि कृष्णा श्रीवास्तव, नारायण कन्नौज, मुन्ना लाल, बालमुकुंद पटेल, मेघराज अतिथि के रुप में उपस्थित हुए सेमीफाईनल मैच रघुवीर 11 वर्सेस धनराज 11 के मध्य खेला गया एवं दूसरा मैच शीतला इलेवन वर्सेस एक्का 11 के मध्य खेला गया। जिसमें फाईनल मैच में धनराज 11 एवं एक्का 11 पहुंची।

फाईनल मैच 10 जनवरी को रात्रि 8 बजे से खेला गया। मैच का शुभारंभ में एल्डरमैन झम्मन देवांगन, गिरीश ठक्कर, चंद्रिका प्रसाद सिन्हा, यतेंद्र सिंह ठाकुर, उत्तम यादव अतिथिगण उपस्थित रहे। जिसमें धनराज 11 ने शीतला कप का मैच जीत हासिल की। कमेंट्री हिम्मत सिंह पवार एवं रुद्र यादव ने की। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news