रायपुर

शादी घर से जेवरात, मोबाइल पार करने वाला पड़ोसी युवक दो साथियों के साथ गिरफ्तार
18-Jan-2023 5:51 PM
शादी घर से जेवरात, मोबाइल पार करने वाला पड़ोसी युवक दो साथियों के साथ गिरफ्तार

शादी के बाद पुरी दर्शन के लिए गया था परिवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जनवरी। राजातालाब के एक सूने मकान से लाखों के  जेवरात चोरी करने वाले 2 आरोपी एवं एक नाबालिग बच्चे को गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्टकर्ता  अमित कुमार साहू अपने विवाह के बाद पुरी की यात्रा पर गया था और चोरी हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने रिपोर्ट के बाद मोहल्ले के आधा दर्जन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।और उनमें से इन तीनों ने चोरी स्वीकारी। पुलिस ने यह भी बताया कि इनमें से एक युवक , अमित का पड़ोसी ही है।इनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात एवं तीन मोबाईल फोन घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सी जी 12 ए के 4424 को भी  जब्त किया गया है।इनकी कुल कीमत 3.10लाख रूपए है।

पुलिस के मुताबिक बीते शनिवार को राजातालाब निवासी अमित साहू अपनी पान ठेला/किराना दुकान आया था ।उसकी पत्नी कमरे से शाम लगभग 6.10 बजे के आसपास आलमारी को बंद कर नीचे प्रथम तल में खाना बनाने गई थी। करीबन 11.45 बजे खाना खाने पश्चात अमित अपनी पत्नी के साथ उपरवाले कमरे में गया तो देखा कि कमरे का दरवाजा एवं आलमारी खुली थी।, चेक करने पर आलमारी के अंदर रखें 1 सोने का नेकलेस, 1 जोड़ी सोने का झुमका, 2 सोने का अंगुठी, 1 नग सोने की चेन एवं 1 नग विवो कंपनी का मोबाइल फोन नहीं था। अमित ने  थाना सिविल लाईन में  धारा 457, 380 भादवि. में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया गया है कि अमित की हाल में शादी हुई थी और सारा सामान उसे दहेज में मिला था।

रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने अमित एवं पत्नि से विस्तृत पूछताछ की। और मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसमें  मोहल्ले में रहने वाले आधा दर्जन संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसी दौरान  विजय साल्वे उर्फ बिज्जू, राहुल चंदाबहेस उर्फ बिट्टू तथा विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को पकडक़र कड़ाई से  पूछताछ करने पर तीनों ने चोरी स्वीकारी। इनमें से विजय , अमित का पड़ोसी है और शादी से वह वाकिफ था।

तीनों आरोपियों की  निशानदेही पर कब्जे से 01 सोने का नेकलेस, सोने की चैन, झुमका, 02 नग अंगुठी एवं 01 विवो कंपनी का मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाइल फोन तथा कार क्रमांक सी जी 12 ए के 4424 जब्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news