रायगढ़

श्मशान भूमि पर कब्जा करने कब्र तोडऩे वाले बिल्डर को गिरफ्तार करने की मांग
25-Jan-2023 4:31 PM
श्मशान भूमि पर कब्जा करने कब्र तोडऩे वाले बिल्डर को गिरफ्तार करने की मांग

शिव सेना और लोगों ने एसपी कार्यालय घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 जनवरी।
गोवर्धनपुर में कालोनी निर्माण के लिए शमशान भूमि पर कब्जा करने की नियत से समतलीकरण करने व कब्र को तोडऩे के मामले में बिल्डर को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शिव सेना ने एसपी कार्यालय का घेराव किया।
गोवर्धनपुर में कालोनी निर्माण को लेकर कालोनाईजर अनिल केडिय़ा ने भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन समतलीकरण करते हुए शमशान भूमि पर भी अवैध कब्जा की नीयत से कब्र तोड़ कर समतलीकरण कर दिया गया। इस मामले में बिल्डर अनिल केडिय़ा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ शिव सेना ने मंगलवार की दोपहर इतवारी बाजार से रैली निकालते हुए एसपी कार्यालय का घेराव किया।

शिव सेना के जिला अध्यक्ष अमित विश्वास ने कहा कि कब्र तोडऩे से भावनाएं आहत हुई है। साथ ही धार्मिक भावना को भी ठेस पंहुची है। क्षेत्र के निवासियों की शिकायत पर चक्रधरनगर थाने में बिल्डर अनिल केडिय़ा पर जुर्म दर्ज तो कर लिया गया है, परंतु कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई जा रही है। साथ ही जांच भी रोक दी गयी है और भू स्वामी के सहमति से ही समतलीकरण किया गया है लिहाजा भू  स्वामी को भी जांच के दायरे में लेना चाहिए जो नहीं किया जा रहा है। पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया था बावजूद इसके आज पर्यंत पुलिस की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई जा रही है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है। हमारी मांग है कि अनिल केडिय़ा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाय। वहीं विजय लकड़ा ने कहा कि अनिल केडिय़ा की अब तक गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस और बिल्डर के बीच साठ गांठ का संदेह पैदा कर रहा है। अनिल केडिय़ा को अग्रिम जमानत कराने के लिए पुलिस सहयोग करती नजर आ रही है। यदि जल्द जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news