रायपुर

रायपुर, 30 जनवरी। आमानाका थाना इलाके में रिंग रोड़ नम्बर दो में एक ट्रक ड्रइवर और उसके दो साथियों को 2 हजार अवैध मिट्टी तेल के साथ गिफ्तार किया। आरोपी ड्रम में मिट्टी तेल लाकर करते थे ब्लैक मार्कटिंग।
जानकारी के मुताबिक रविवार को पुलिस को सूचना मिली की रिंग रोड नम्बर दो में विक्रांत बैटरी शॉप के पास दो शख्स ड्रम में 2 हजार लीटर मिट्टी तेल रखे हैं। और स्टोर कर रहे हैं। जिसे वो ट्रांसपोर्ट कम्पनियों के आसपास जहां ट्रकों की आवाजाही होती है वहां ब्लैक में ट्रक चालक और बाजार में बेच देते है। जबकि छत्तीसगढ़ में बिना प्रशासनिक अनुमति के इसे बेचना और खरीदना दोनों ही अवैध है।
आमानाका पुलिस ने मुखबिर के बताए गए हुलिए और स्थान पर घेराबंदी कर भोला साव,संजय साव,और करू कुमार साव को पकड़ा। पुछताछ करने पर मिट्टी का तेल भंडारण करना स्वीकार किया। वहीं पुलिस के मुताबिकट्रक ड्राइवर और आसपास के पेट्रोल पंप वाले मिलावट के लिए इनसे मिट्टीतेल खरीददते थे। तीनों आरोपियों पर आवस्यक वस्तु भंडारण अधिनियम की धारा 3,7 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।