महासमुन्द

ओडिशा से महासमुंद के रास्ते सौ किलो गांजा ले जाते 3 गिरफ्तार
31-Jan-2023 3:51 PM
ओडिशा से महासमुंद के रास्ते सौ किलो गांजा ले जाते 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 जनवरी।
ओडिशा से महासमुंद के रास्ते सौ किलो गांजा ले जाते 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में महासमुंद पुलिस ने लग्जरी कार में एक सौ किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते 3 अंतरराज्यीय युवकों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के कब्जे से 100 किग्रा गांजा के अलावा एक सेंट्रो कार, 3 मोबाईल भी बरामद किया गया है। बरामद तमाम सामानों की कीमत 21 लाख, 65 हजार रुपए आंकी गई है।  

सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय के सभाकक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि थाना बसना एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक सौ किलो गांजा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडि़शा से बसना महासमुंद के रास्ते वाहन में तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे हैं।

उक्त सूचना पर सायबर सेल एवं थाना बसना की टीम तस्दीक के लिए ग्राम कुरचुंडी के पास पहुंची। वहां गुजर रहे वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही थी कि ग्राम कुरचुंडी के पास एक सेन्ट्रो कार आई। टीम ने उक्त कर को घेराबंदी कर रोका, लेकिन वाहन चालक ने कार रोकने के बजाय तेज रफ्तार से भगाने की कोशिश की।

सायबर सेल एवं थाना बसना की टीम ने ओव्हर टेक कर उक्त वाहन को कुरचुंडी मोड़ आमापाली मेन रोड के पास रोका। वाहन में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम डमरूधर साहू उम्र 43 साल ग्राम लिटियापुर थाना झारबंद जिला बरगढ़ ओडि़शा, बगल सीट में बैठै व्यक्ति से अपना नाम वासुदेव साहू उम्र 24 साल ग्राम लिटियापुर थाना झारबंद जिला बरगढ ओडि़शा और पीछे सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष साहू उम्र 23 साल ग्राम लिटियापुर थाना झारबंद जिला बरगढ़ ओडि़शा का निवासी होना बताया।

पुलिस स्टाफ  को संदेह होने पर उन्होंने वाहन की तलाशी ली तो कार की सीट के नीचे गांजा 30 पैकेट एवं कार की डिक्की से 70 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ कुल 100 पैकेट गांजा मिला।
 इस संबंध में आरोपियों के पास माकूल वैधानिक दस्तावेज नहीं होने के कारण 100 किलो ग्राम कीमती 20 लाख रुपए, घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार कीमती 1 लाख 50 हजार, 3 नग मोबाईल कीमती 15 हजार रुपए जुमला कीमती 21 लाख, 65 हजार रुपए को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बसना में अपराध धारा 20ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news