रायपुर

ट्रांसपोर्ट गोदामों में पुलिस का चेकिंग अभियान जारी
31-Jan-2023 4:32 PM
ट्रांसपोर्ट गोदामों में पुलिस का चेकिंग अभियान जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी।
राजधानी में कुछ दिनों से नशे का कारोबार बढ़ गया है। आये दिन गांजा,शराब और नशीली दवाओं के कारोबार में लगे लोगों पर पुलिस ने दबिस दी। जहां कारोबारी दूसरे राज्यों से चोरी छीपे बाहनों से नशे का सामान लाकर शहर के आसपास के इलाकों में अपना ठिकाना बना कर अवैध कारोबार को अंजाम देते हंै।

मुखबिर की सूचना पर कइयों को गिरफ्तार भी किया गया। इसी कड़ी में अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने पुलिस ने टा्रंसपोर्ट गोदामों में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा एक ट्रांसपोर्ट गोदाम में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप का भण्डारण पकड़ा  था। जिसे देखते हुए सोमवार को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने थाना पुलिस और एंटीक्रइम साइबर की संयुक्त टीम को  दिशा निर्देश पर ट्रांसपोर्टरों के गोदामों एवं कार्यालयों में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर गोदामों को चेक किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news