रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 फरवरी। सरस्वती नगर इलाके में स्कूटी चोरी करने वाले वारंटी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 2019 में गंज थाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।
मिली जानकारी के मुताबिक गजानंद गोपाल सोनी ने को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 जनवरी की रात में उसका दामाद किसी काम से आयुर्वेदिक कालेज गया था जहां पर कालेज के बाहर स्कूटी सी जी/04/डी के/6278 को खड़ी कर वह कालेज के अंदर चला गया था। कुछ देर बाद जब वापस आया तो उसकी स्कूटी वहां नहीं मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर चूरा ले गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 379 का अपराध दर्ज किया।
आलाधिकारियों को जानकारी मिलने पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी की गई। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी अमित शर्मा उम्र 27 साल निवासी समता कॉलोनी गायत्री मंदिर के पीछे मकान 244 थाना आजाद चौक को पकड़ा। पूडताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। उसके कब्जे से चोरी की एक्टिवा को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। अमित शर्मा के विरूद्ध वर्ष 2019 में थाना गंज में हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध है। जिसमें गिरफ्तारी वारंट के बाद से फरार था।