रायपुर
मेडिकल कॉलेज ने शुरू किया तुम मुझे खून दो अभियान
03-Feb-2023 2:41 PM

रायपुर, 3 फरवरी। जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग ने रक्तदान दान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से ‘‘तुम मुझे खूऩ दो अभियान’’ शुरू किया गया। पहले दिन रक्तदान शिविर में 51 विद्यार्थियों ने अपनी जिंदगी का पहला रक्तदान किया। कालेज केम्पस में मोबाइल वाहन में रक्तदान शिविर केवल प्रथम एमबीबीएस के विद्यार्थियों के लिये आयोजित किया गया था। जिसमें 19 से 22 वर्ष के 51 विद्यार्थियों ने पहली बार रक्तदान किया। डॉ. अरविन्द नेरल ने उन्हें ‘‘प्रथम रक्तदाता’’ बनने पर बधाई दी और उन्हें ‘‘नियमित रक्तदाता’’ करने के लिए प्रोत्साहन दिया। पैथोलॉजी विभाग द्वारा संचालित इस अभियान के अगले चरण में डेंटल, नर्सिंग व फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों शामिल किया जायेगा ।