सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 फरवरी। नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा मगई ने बताया है कि तकिया एवं कतकालो जल शोधन संयंत्र से रॉ वाटर, सेटल वाटर एवं क्लियर वाटर के 3 सैम्पल एकत्र कर प्रतिदिन 3 बार प्रयोगशाला में जल का परीक्षण करने के उपरांत वार्डां में जलापूर्ति की जा रही है। इसके अतिरिक्त शहर के ओवर हेड टैंक के माध्यम से किये जा रहे पेयजल आपूर्ति का टेल एन्ड से 2 सैम्पल एकत्रित कर परीक्षण किया जाता है। पेयजल में किसी प्रकार की अशुद्धि तथा गुणवत्ता में कमी की शिकायत नहीं है।
उन्होंने बताया कि विगत दिनों केदारपुर के सहेली गली निवासी एक महिला द्वारा पानी पाइप से जलीय जीव निकलने की शिकायत की पर कार्रवाई करते हुए निगम के कर्मचारियों द्वारा पानी का सैंपल लेकर जांच की गई जिसमें पेयजल से संबंधित सभी मानक गुणवत्तापूर्ण पाए गए। शिकायतकर्ता के द्वारा अमृत मिशन पाईप मीटर के आउट लेट पर गार्डन पाइप जोडक़र सिंचाई कार्य के पश्चात खुला छोड़ दिया जाता था, जिससे पाइप में अन्य स्रोत से जीव घुसा हुआ प्रतीत होता है। अमृत मिशन अंतर्गत लगाए गए सभी वाटर मीटर में सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगाए गए है।