सरगुजा

केवरा-गोरता में जल जीवन मिशन कार्य का भूमिपूजन
06-Feb-2023 7:16 PM
केवरा-गोरता में जल जीवन मिशन कार्य का भूमिपूजन

लखनपुर, 6 फरवरी। जनपद पंचायत लखनपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केवरा और गोरता भारतपुर में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव और लखनपुर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने ग्राम के पुजारी के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल जीवन मिशन कार्य का भूमि पूजन किया। 

ग्राम पंचायत केवरा में 75 केएल 12 मीटर 360 हितग्राहियों के घरों में पाइपलाइन बिछा के कनेक्शन किया जाएगा वही गोरता भारतपुर में 615 हितग्राहियों के घरों में पाइपलाइन बिछा के कनेक्शन किया जाएगा। ग्राम पंचायत केवरा में कुल अनुमानित लागत राशि 137.24 और गोरता भरतपुर में 163.08 लाख है।इस  दौरान वहां रमेश जयसवाल, मोहम्मद इरशाद खान मकसूद हुसैन, रामसुजान द्विवेदी, मुजीब खान,भानु राजवाडे ,सहायक अभियंता एके सिंह, धर्मेंद्र सिंह सब इंजीनियर, मोहसिन खान स्थल सहायक, अमित जयसवाल ठेकेदार हर्ष कंस्ट्रक्शन,दोनों ग्राम के सरपंच और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news