कोण्डागांव

किसान के घर में गाय का सफल सिजेरियन ऑपरेशन
09-Feb-2023 8:56 PM
किसान के घर में गाय का सफल सिजेरियन ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 फरवरी।
सर्वसुविधायुक्त ऑपरेशन थियेटर में सफल ऑपरेशन के बहुत से किस्से सुने होंगे, किन्तु किसान के घर में द्वार पहुंच शल्य क्रिया की सफल कहानी कम ही सुनने को मिलती है।

 जिला कोण्डागांव के विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत सुदूर दुर्गम ग्राम बयानार में 8 फरवरी को किसान बुधमन बघेल के यहां देशी गाय ने जब बच्चा जनना शुरू किया तो किसान बहुत खुश हो गया किंतु जब बीतते समय के साथ पानी की थैली फूटने के बाद भी बच्चा बाहर नहीं आया, तब किसान चिंतित होने लगा एवं नजदीकी पशु औषधालय बयानार के प्रभारी मिथलेश नेताम को सूचना दी गई।

 सहायक पशुचिकित्स क्षेत्र अधिकारी द्वारा प्रयास के बाद भी जब बच्चा बाहर नहीं आ पाया तब उनके द्वारा डॉ. नीता मिश्रा प्रभारी पशुचिकित्सालय कोण्डागांव को दूरभाष में सूचित किया गया एवं उनके द्वारा प्रारंभिक पूछताछ से ज्ञात हुआ कि बच्चा उल्टा है जिसे वैज्ञानिक भाषा में ब्रिच प्रेजेंटेशन कहा जाता है। इस स्थिति में गाय के जनन मार्ग में सिर्फ पूछ दिखाई देता है। इस सूचना पर आपातकालीन सिजेरियन ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया एवं पशुचिकित्सालय कोण्डागांव में पदस्थ डॉ. ढालेश्वरी के नेतृत्व में ऑपरेशन की तैयारी कर तत्काल टीम बयानार के लिए रवाना हुई, जहां उक्त किसान की बाड़ी में सीमित साधनों में शल्य क्रिया प्रारंभ की गई एवं रात 8 बजे मृत बछड़े को बाहर निकाल कर गाय की जान बचाई गई। 

वर्तमान में गाय स्वस्थ है एवं चारा खा रही है। महिला पशुचिकत्सकों द्वारा विषम परिस्थितियों में की गई उक्त सफल शल्य क्रिया हेतु डॉ. शिशिरकांत पांडेय उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाएं और चंदन संजय त्रिपाठी, संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा पूरी टीम की प्रशंसा की गई। उक्त ऑपरेशन में विभाग के मैदानी कर्मचारी अश्विन नेताम, सुरेश नेताम सहित अन्य ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news