कोण्डागांव

छात्र-छात्राओं को खिलाई एल्बेंडाजोल की गोलियां
11-Feb-2023 8:55 PM
छात्र-छात्राओं को खिलाई एल्बेंडाजोल की गोलियां

राज्य स्तरीय कब -बुलबुल उत्सव में शामिल होने वाले छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र 

कोण्डागांव, 11 फरवरी। शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़े बेन्दरी  में कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर पालक समिति कार्य योजना बैठक का आयोजन कर  शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद कश्यप ,कार्यक्रम के अध्यक्ष  नडग़ु राम नाग, मानकू राम कश्यप,सुकरी बाई यादव संस्था के प्रधान अध्यापक एवं कब मास्टर पवन साहू एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर शाला के 69 छात्र-छात्राओं में से 25 बालक एवं 37 बालिकाओं कुल 62 को कृमि नाशक की गोली  विष्णु प्रसाद कश्यप मुख्य अतिथि के कर कमलों से खिलाया गया। शेष  7 बच्चों को 15/2/ 23 को माप अप दिवस पर खिलाया जाएगा।

तत्पश्चात पालक समिति कार्य योजना बैठक में बच्चों के वार्षिक परीक्षा के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए नियमित अध्ययन- अध्यापन पर जोर गया। तथा सामुदायिक सहभागिता से रंगमंच का जीर्णोद्धार करने हेतु सहमति बनी।तत्पश्चात राज्य स्तरीय कब- बुलबुल उत्सव में शामिल होने वाले सभी छात्र छात्राओं को शाला प्रबंधन समिति एवं पालकों की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कब -बुलबुल के कार्य को काफी सराहा गया। और भविष्य में भी इसी तरह से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news