कोण्डागांव

व्यवस्थापन पट्टे के लिए प्रकरणों की जांच कर प्रक्रिया पूर्ण करने निर्देश
12-Feb-2023 3:57 PM
व्यवस्थापन पट्टे के लिए प्रकरणों की जांच कर प्रक्रिया पूर्ण करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 12 फरवरी
। कलेक्टर दीपक सोनी ने कोण्डागांव नगरीय क्षेत्र अंतर्गत नजूल भूमि/शासकीय भूमि पर अतिक्रमण व्यवस्थापन पट्टा प्रदाय करने के लिए स्थल निरीक्षण करने सहित प्रकरणों की जांच की। 

इस दौरान उन्होंने बाजारपारा, विकासनगर, तहसीलपारा, सरगीपालपारा एवं डीएनके कालोनी में नजूल भूमि पर व्यवस्थापन पट्टे प्रदाय हेतु मौका मुआयना किया। वहीं संबंधित भूमि का मौका सत्यापन करने सहित 10 प्रकरणों से संबंधित आवेदन पत्रों का पुन: परीक्षण कर प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। 

इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अमित गुप्ता ने अवगत कराया कि नजूल भूमि/शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के व्यवस्थापन पट्टा प्रदाय हेतु शासन द्वारा जारी कलेक्टर गाईडलाईन के अनुसार 152 प्रतिशत की दर से राशि जमा कराया जाकर उक्त प्रकरणों में संबंधित हितग्राहियों को व्यवस्थापन पट्टा प्रदाय किया जाएगा। इस दौरान रीडर बसंत देवांगन सहित राजस्व विभाग एवं नगरपालिका परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news