कोण्डागांव

सेवा गणना को ले मुख्यमंत्री एवं विभागीय अधिकारियों के नाम कलेक्टर को ज्ञापन
12-Feb-2023 9:20 PM
सेवा गणना को ले मुख्यमंत्री एवं विभागीय अधिकारियों के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

टीचर्स एसो. ने शपथ पत्र भरने की समय-सीमा को बढ़ाने की मांग 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 12 फरवरी।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोंडागांव के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह एवं प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, सचिव वित्त एवं सामान्य प्रशासन विभाग के नाम कलेक्टर कोण्डागांव से मिलकर चर्चा उपरांत कलेक्टर प्रतिनिधि अमित कुमार गुप्ता संयुक्त कलेक्टर कोण्डागांव को ज्ञापन सौंपा।  कलेक्टर दीपक सोनी ने शिक्षक एल बी संवर्ग की भावनाओं का सम्मान कर एनपीएस एवं ओपीएस विकल्प के समय को देखते हुए शीघ्र शासन प्रशासन तक ज्ञापन पहुंचाने का भरोसा दिया।

 छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रतिनिधियों ने जिला सहायक कोषालय अधिकारी गीता शांडिल्य को भी ज्ञापन सौंपते हुए पेंशन के संबंध में अपना पक्ष रखा। चर्चा में बताया कि एलबी संवर्ग की ओल्ड पेंशन में सेवा अवधि की गणना 2018 से माने जाने की खबर आ रही है। शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए ओपीएस का लाभ दिए जाने की मांग रखी गई।  

मांग में यह भी रखा कि फरवरी माह में ही कार्मिक सम्पदा को अपलोड करने में वेतन आहरण अधिकारियों को समय लगेगा, अत: फरवरी माह का किसी भी शिक्षक व कर्मचारियों का वेतन न रोका जावे। एनपीएस एवं ओपीएस विकल्प शपथ पत्र भरने की समयसीमा में वृद्धि की जाए, जिस पर सहायक कोषालय अधिकारी ने  कहा कि निर्देश राज्य कार्यालय से प्राप्त हुआ है, साथ ही आप सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस विषय पर मार्गदर्शन मांगा जाएगा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल ने  जिला ट्रेजरी अधिकारी को अवगत कराया कि संविलियन हुए एल बी संवर्ग के पेंशन की पात्रता के लिए सेवा अवधि की गणना का स्पष्ट आदेश वित्त विभाग से जारी करने की मांग की गई है । स्पष्ट आदेश नही होने के कारण शपथ पत्र देने में जल्दीबाजी नही करने का अपील टीचर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया है।

 कोंडागांव जिले के कुछ विकास खंड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों के द्वारा जल्दीबाजी करते हुए ओपीएस और एनपीएस विकल्प भरने अपने अधिनस्थ कर्मचारियों पर जबरन दबाव बनाया जा रहा है, जिसको लेकर प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाई। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी कर्मचारियों को विकल्प भरने का शासन के निर्देशानुसार उचित समय प्रदान किया जाएगा। जबरन दबाव बनाने वाले आहरण संवितरण अधिकारियों को समझाइश दी जाएगी । 

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ने ऋषिदेव सिंह ने बताया कि प्रदेश के शिक्षक एल बी संवर्ग के विभिन्न संगठनों के प्रांताध्यक्षों द्वारा आज रायपुर में बैठक आयोजित किया गया है । सभी आपस में चर्चा कर  शीघ्र अति शीघ्र शासन प्रशासन से मिलकर निर्धारित समयावधि में उचित निर्णय लेकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे । तब तक कोई भी शिक्षक एलबी संवर्ग ओपीएस एवं एनपीएस विकल्प भरने में जल्दी बाजी ना करें, क्योंकि विकल्प चयन उपरांत परिवर्तन संभव नहीं है।

प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, प्रदेश सहसचिव चंद्रकांत ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री नीलम श्रीवास्तव, जिला सचिव संजय राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष मन्ना राम नेताम, अशोक साहू, जगमोहन वर्मा, गुरदीप छाबड़ा, मनोज फिलिप, नरेश ठाकुर, चंद्रेश चतुर्वेदी, मोहन बोगा, राजेंद्र पांडे, फुलधर देवांगन, चमनलाल सोरी, राखी सिंह ओमलता पुजारी आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news