कोण्डागांव

जीवन में सफलता मिलने में समाज का अहम योगदान - संतराम
12-Feb-2023 9:40 PM
जीवन में सफलता मिलने में समाज  का अहम योगदान - संतराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 12 फरवरी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष व केशकाल विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक के रूप में चुने गए विधायक संतराम नेताम अपने अनूठे अंदाज और जनता के बीच अपने सादगी भरे व्यक्तित्व को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। रविवार को ऐसी ही एक तस्वीर शोशल मीडिया में वायरल हुई है, जिसमें विधायक संतराम नेताम केशकाल के मुंगबाड़ी में चल रहे ध्रुव गोंड समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए थे। 

यहां विधायक स्वयं समाज के लोगों के साथ जमीन पर बैठ गए, और उनसे बातचीत करने लगे। इस दौरान समाजिक पदाधिकारियों ने विधायक के समक्ष सामाजिक समस्याओं और मांगों से अवगत करवाया, जिसके बाद विधायक ने समाज के हित में अनेक घोषणाएं भी की। 

इस संबंध में विस उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जीवन मे मिलने वाली सफलताओं के पीछे उसके समाज का अहम योगदान होता है। आज मुझे जानकारी मिली कि केशकाल में ध्रुव गोंड समाज की वार्षिक बैठक आयोजित हुई है, मैं स्वयं वहां पहुंचा और समाज के लोगों से मुखातिब हुआ। 

समाज के लोगों ने केशकाल विधानसभा एवं जिला मुख्यालय कोंडागांव के लिए सामाजिक भवन की मांग रखी। जिस पर मैंने अड़ेंगा व खल्लारी में भवन निर्माण हेतु घोषणा किया। साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बर्तन देने की घोषणा भी किया है। चूंकि मैं स्वयं ध्रुव गोंड समाज से आता हूँ, ऐसे में मेरा प्रयास रहेगा कि मैं समाज के उत्तरोत्तर विकास हेतु हर संभव मदद करूँगा। 

नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने बताया कि हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि विधायक संतराम नेताम वर्तमान में विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में प्रदेश के चौथे सम्मानजनक पद पर आसीन हैं। बावजूद इसके उन्होंने समाज के लोगों के साथ सादगीपूर्वक जमीन में बैठ कर चर्चा किया, यह उनके सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्तित्व को दर्शाता है। इस बैठक में विधायक जी ने समाज से जुड़ी कई घोषणाएं भी की, जिससे समाज के महिला- पुरुषों में उत्साह का महौल देखने को मिला। 
इस दौरान न.पं अध्यक्ष रोशन जमीर खान, उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य सगीर अहमद कुरैशी, वरिष्ठ कांग्रेसी यूनुस पारेख, पार्षद गीता ध्रुव, एल्डरमैन अरुण अग्निहोत्री, राजेन्द्र ठाकुर समेत समाज के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news