सरगुजा

डॉ. रोहित की लिखित पुस्तक एप्लाइड केमिस्ट्री का मंत्री अमरजीत ने किया विमोचन
26-Feb-2023 8:21 PM
डॉ. रोहित की लिखित पुस्तक एप्लाइड केमिस्ट्री का मंत्री अमरजीत ने किया विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 26 फरवरी।
शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2023 का आयोजन किया गया । जिसमें रोहित कुमार बरगाह, सहायक प्राध्यापक  एवम विभागाध्यक्ष, रसायन शास्त्र विभाग  द्वारा लिखित पुस्तक ‘एप्लाइड केमिस्ट्री ’ का विमोचन कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने किया। 

अमरजीत भगत ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. रोहित बरगाह एवं महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दिए। कहा-इसी तरह महाविद्यालय का विकास एवं शिक्षा तथा शोध में गुणवत्ता सतत रूप से जारी रहे ताकि भविष्य में नैक ग्रेडिंग में उत्कृष्ट ग्रेड पा सकें। 

डॉ रोहित बरगाह  ने बताया कि एप्लाइड केमेस्ट्री पुस्तक संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर  एवम अन्य भारतीय विश्वविद्यालय में द्वितीय सेमेस्टर रसायन शास्त्र विषय में  विद्यार्थियों के लिए आवश्यक विषय के रूप में हैं । इसमें विषय सामग्री को सरल भाषा शैली, चित्र, ग्राफ, टेबल आदि के माध्यम से समझाया गया है।  एप्लाइड केमिस्ट्री में मुख्य विषय वस्तु- वाटर एनालिसिस एंड ट्रीटमेंट, पॉलीमर केमेस्ट्री, फ्यूल्स एंड पेट्रोकेमिकल एनालिसिस, सोप एंड डिटर्जेंट्स, ग्लास एंड सिरेमिक , फर्टिलाइजर्स, पेस्टिसाइडस, एनवायर्नमेंटल पोल्लुशन, सीमेंट एंड रिफैक्टरीज़,लुब्रीकेंट, कोरोजन एंड  इट्स कंट्रोल , एडहेसिव, एक्सप्लोसिव  आदि शामिल है। जो निश्चित ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर, इंजीनियरिंग, के छात्र छात्राओं, शोधार्थियों ,प्रतियोगी परीक्षा एवं शिक्षकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। 

डॉ. रोहित बरगाह  द्वारा अब तक आठ पुस्तक का प्रकाशन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशक द्वारा किया जा चुका है। जिसमें पर्यावरण अध्ययन, शोध सिद्धांत एवं प्रक्रिया , बौद्धिक संपदा अधिकार, मानव अधिकार एवं पर्यावरण,  बौद्धिक संपदा अधिकार अधिनियम , शोध प्रविधि एवं सांख्यिकी तकनीक , मानवाधिकार एवं पर्यावरण , रिसेंट ट्रेंड्स इन हर्बल मेडिसिन है।

 डॉ. रोहित बरगाह ने शोध के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं  संत गहिरगुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर में शोध निर्देशक के रूप में रसायन शास्त्र विभाग एवम शोध केंद्र  में चार शोधार्थी संजय कुमार जैन,हीरालाल सिंह,मुकेश कुमार दीवान एवं प्रभाराज शोध कार्य कर रहे हैं । महाविद्यालय की प्राचार्य  शाशिमा  कुजूर एवं जनभागीदारी समिति  अध्यक्ष संयुक्ता गुप्ता ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news