सरगुजा

सीतापुर के शिक्षकों के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने खोला टीचर लर्निंग सेंटर
26-Feb-2023 8:22 PM
सीतापुर के शिक्षकों के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने खोला टीचर लर्निंग सेंटर

  टीचर लर्निंग सेंटर से शिक्षक बनेंगे दक्ष  
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,26 फरवरी।
सीतापुर विकासखंड के शिक्षकों के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा टीचर लर्निंग सेंटर का शुभारंभ शनिवार को किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संकुल के लगभग 100 शिक्षक शामिल हुए।

टीएलसी में उपलब्ध सामग्रियों जैसे लाइब्रेरी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, भाषा  हिंदी आदि कोना में उपलब्ध विभिन्न प्रकार की सामग्री सह टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) आदि वस्तुओं का शिक्षकों ने अवलोकन किया जिसका उपयोग अपने विद्यालय व कक्षा में पठन-पाठन को रुचिकर बनाते हुए बच्चों की शैक्षिक वृद्धि मे सहायक सिद्ध होगा।

फ़ाउंडेशन के सदस्य ज्ञान विकास ने शिक्षकों का स्वागत किया तथा अपने सम्बोधन में बताया कि अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन विगत 22 वर्षों से देश के विभिन्न राज्यों  में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए निरंतर धरातल स्तर पर प्रयास कर रही है। संस्था वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के 8 जिलों में कार्यरत है। सरगुजा जिलें में पिछले साल से फ़ाउंडेशन ने सभी शिक्षक साथियों के साथ मिलकर काम करना प्रारम्भ किया है। इसी क्रम में सभी शिक्षकों के सहयोग के लिए विकासखंड सीतापुर में टीचर लर्निंग सेंटर (टीएलसी) की स्थापना की गई है। टीएलसी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों द्वारा अनुभवात्मक अभ्यास साझा करने का एक मंच है। ज्ञान विकास  ने बताया कि शिक्षकों के पेशेवर क्षमतावर्धन हेतु यह मंच एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

साथ ही शिक्षकों ने यह माना कि अपने अनुभवों की श्रंखला को एक-दूसरे से जोड़ते हुये, इसे और विस्तार देंगे।  साथ मिलकर आपस कुछ पढ़ते हुये और अपना अनुभव  साझा करते हुये अपने शिक्षक साथियों के पेशेवर क्षमतावर्धन में यह टीएलसी निश्चित ही सहयोगी होगा।

टीएलसी की कुछ मुख्य आकर्षण / गतिविधियां - अकादमिक चर्चाएं, साथ बैठकर कुछ रूचिकर पढऩा, विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा करना, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियाँ आदि।

कार्यक्रम में अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के सदस्य सौरभ, सुजीत, आलोक, इरशाद एवं राजेश के साथ लगभग 100 शिक्षक, जिसमें मुख्य रूप से उमेश मिश्रा, सरिता गुप्ता, प्रेमलता, राम विहारी गुप्ता, गणेश यादव, राजेश गुप्ता, भारती सिंह, अनुपमा लकड़ा, रुखशाना बेगम ने अपना अनुभव साझा किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news