सरगुजा

आदिवासी की पैतृक जमीन हड़पी, आईजी-एसपी से न्याय की गुहार
28-Feb-2023 8:03 PM
आदिवासी की पैतृक जमीन हड़पी, आईजी-एसपी से न्याय की गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 28 फरवरी। आदिवासी की पैतृक भूमि को छल कपट करते हुए अपने नाम पर दर्ज करवा उस पर जबरन कब्जा कर लिए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त का आरोप है कि जब वे अपने पैतृक भूमि से कब्जा हटाने के लिए उक्त व्यक्ति को कहा तो उसने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीडि़त ने इसकी शिकायत पुलिस महानिरीक्षक व सरगुजा एसपी से की है। यही नहीं अजाक थाने में भी अपराध दर्ज किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

उक्त मामले को लेकर पीडि़त पक्ष की मेंड्राकला निवासी चिंता बाई पति राम रतन उरांव उम्र 60 वर्ष व उसकी बहन लखनपुर तहसील के ग्राम अंधला निवासी टैक्सी बाई पति शिवप्रसाद उम्र 57 वर्ष ने बताया कि अंबिकापुर के लक्ष्मीपुर स्थित भूमि उनके पूर्वज स्वर्गीय सुखु उरांव की स्व अर्जित संपत्ति है, जो सरगुजा स्टेट के दौरान उनके नाम पर व्यवस्थापित हुई थी। स्वर्गीय सुखू उरांव, के 3 पुत्र विशुन, खोसवा एवं सुमारू हुए। जिनमें से स्वर्गीय खोसवा की निसंतान मृत्यु हो चुकी है। स्वर्गीय सोमारू के दो पुत्री हैं तथा स्वर्गीय विसुन के 2 पुत्र जीतन एवं मितन है। 

 पीडि़त पक्ष की दोनों महिलाओं के द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि उनकी पैतृक भूमि को अंबिकापुर अग्रसेन वार्ड के निवासी अजय अग्रवाल  नामक व्यक्ति के द्वारा हड़प लिया गया है। 

पीडि़त के अशिक्षित व भोलेपन का लाभ उठाते हुए तत्कालीन राजस्व कर्मचारियों से अवैध सांठगांठ एवं मिलीभगत करके राजस्व पत्रों में अपने नाम पर उक्त भूमि को दर्ज करवा उक्त जमीन को बाउंड्रीवॉल से घेरकर जबरन कब्जा कर लिया गया है।

 पीडि़त पक्ष जब अपनी जमीन से कब्जा हटवाने के लिए पहुंचे तो उक्त व्यक्ति के द्वारा  गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। पीडि़त पक्ष ने आईजी और एसपी को सौंपे ज्ञापन में जमीन जबरन कब्जा करने वाले उक्त व्यक्ति पर अपराध दर्ज करने एवं उन्हें उनकी पैतृक भूमि वापस दिलाए जाने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news