सरगुजा

नाबालिग छात्रा का हो रहा था विवाह, आईसीडीएस-चाइल्ड लाइन ने रोका
01-Mar-2023 8:29 PM
नाबालिग छात्रा का हो रहा था विवाह, आईसीडीएस-चाइल्ड लाइन ने रोका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,1 मार्च।
स्कूल आईसीडीएस और चाइल्ड लाइन की मदद से  बाल विवाह रुकवाया गया।

उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं पढऩे वाली छात्रा का विवाह मंगलवार 28 फरवरी को होना सुनिश्चित हुआ था। लडक़ी को हल्दी लग गई घर वाले बारात की तैयारी करने लगे इसी विद्यालय के छात्र-छात्रा भी शादी में शामिल होने के लिए शिक्षकों से छुट्टी मांगना शुरू किया। एक दो नहीं बल्कि कई छात्र-छात्रा ने जब छुट्टी मांगी तो शिक्षकों ने पूछा किसके विवाह में शामिल होने जा रहे हो तो खुलासा हुआ की कक्षा ग्यारहवीं में पढऩे वाली अपने ही विद्यालय की छात्रा का विवाह हो रहा है। तब शिक्षकों ने चाइल्ड लाइन को इसकी खबर दी।

सूचना मिलने पर सोमवार को मौके पर स्कूल आईसीडीएस और चाइल्ड लाइन की टीम पहुंची तथा परिजनों को कम उम्र में शादी नहीं करने की समझाइश दी। काफी समझाइश के बाद परिजनों ने चाइल्ड लाइन आईसीडीएस के अधिकारियों की बात मानी और मंडप उखाडऩे को तैयार हुए।

विद्यालय के शिक्षकों की सराहनीय पहल और  आईसीडीएस और चाइल्ड लाइन की मदद से एक नाबालिग का विवाह रुक पाया। सभी विभाग के लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news