कोण्डागांव

शासकीय कार्य में बाधा, 2 गिरफ्तार, एक फरार
04-Mar-2023 9:00 PM
शासकीय कार्य में बाधा, 2 गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 मार्च। 
शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले 2 आरोपियों को आज कोंडागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार  प्रार्थी अन्तुराम पटेल, उपवन क्षेंत्रपाल वन परिक्षेत्र माकड़ी ने थाना माकड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 मार्च को वन परिक्षेत्र माकड़ी अन्तगर्त, परिसर माकड़ी के वन भूमि कक्ष क्रमांक पी.एफ 82 में ग्राम पंचायत माकड़ी में प्रस्तावित कॉलेज भवन हेतु शासकीय वन भूमि का वन विभाग माकडी, राजस्व विभाग माकड़ी एवं ग्राम माकड़ी के प्रमुखों के द्वारा उक्त भूमि का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान वन भूमि में अतिक्रमण करने वाले आरोपी दशरथ नेताम  निवासी ग्राम जागृति पारा, माकड़ी, देवलाल नेताम  निवासी ग्राम जागृति पारा, माकड़ी एवं भादूराम  निवासी ग्राम झाकरपारा, माकड़ी थाना माकडी के द्वारा जांच दल के सदस्यों पर आक्रोशित होकर गाली गलौच करते हुए कगा- तुम लोग कौन होते हो ,जमीन जांच करने वाले हम नापने नहीं देगें अगर जमीन को नापोगे तो जांन से मार देेंगे कहकर धमकी दी गई । इस प्रकार शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर रोका गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में  धारा 186,353,294,506,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस ने आरोपी दशरथ नेताम, देवलाल नेताम  को घर में घेराबंदी कर शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। प्रकरण के एक अन्य फरार आरोपी का पता तलाश जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news