कोण्डागांव

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर लगाया फर्जी आवेदन भरवाने का आरोप
17-Apr-2024 10:19 PM
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर लगाया फर्जी आवेदन भरवाने का आरोप

 जिला निर्वाचन समेत पुलिस से की शिकायत

कोण्डागांव, 17 अप्रैल। कांग्रेस जनता को एक लाख रुपए देने के नाम पर झूठा फर्जी फार्म भरवाकर भ्रमित कर रहीं है, ये आरोप हैं भाजपा का। इसी आरोप के साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी और भाजपा पार्षद एवं कार्यकर्ता आज जिला निर्वाचन और पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे।

जसकेतु उसेंडी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए बताया कि, इस संबंध में जगदलपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने पहले ही स्पष्टीकरण देते हुए पत्र जारी किया है, जिसमें ऐसे फर्जी फॉर्म भरवाने वालों की विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की बात कहीं हैं।

 नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी व अन्य भाजपाई मंगलवार को सिटी कोतवाली कोण्डागांव पहुंचकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का आवेदन दिए हैं। भाजपाई पदाधिकारी की माने तो, कांग्रेस जनता को झूठ और भ्रमित करते हुए एक लाख रुपए देने के नाम पर झूठा फॉर्म भरवा रहे हैं। मामला तब प्रकाश में आया जब आवेदन भरने वाले कुछ लोग नगर पालिका में इस आवेदन को जमा करवाने पहुंचे।  उन्होंने आगे बताया, कांग्रेस के जिन वार्ड में पार्षद निर्वाचित हुए हैं उन्हीं वार्डों में इस तरह के आवेदन भरवा जा रहे हैं।

 इस संबंध में बस्तर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य के द्वारा जारी किया गया पत्र भी पुलिस अधिकारी को सौंपा गया, जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि, कांग्रेस ने किसी भी प्रकार के फार्म जारी नहीं किया हैं। अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा किसी को भी फार्म भरवाया जाता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इससे कांग्रेस कमेटी को कोई आपत्ति नहीं होगी।  फर्जी पत्र व फार्म के साथ धोखाधड़ी कर जनता को गुमराह के मामले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को जांच कर कार्यवाही करने का निवेदन किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news