बस्तर

होली के दिन 3 बड़े हादसे, 5 मौतें, 4 घायल
10-Mar-2023 1:00 PM
होली के दिन 3 बड़े हादसे, 5 मौतें, 4 घायल

  किसी की होनी थी शादी, कहीं बच्चों के सिर से उठा पिता का साया  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 10 मार्च।
  होली पर्व को लेकर एक ओर जहां हर्षोल्लास से मनाया गया, वहीं होली के दिन हुए 3 बड़े सडक़ हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। एक युवक को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेज दिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए भानपुरी थाना प्रभारी किशोर केवट ने बताया कि सोनारपाल के पास एक तेज रफ्तार कार जिसमें 4 युवा शामिल थे, सभी होली की सुबह अपनी कार से तारागांव से वापस सोनारपाल जा रहे थे कि मुजला के पास कार की रफ्तार तेज होने के कारण उसका नियंत्रण बिगड़ गया और कार पलटी मारते हुए सडक़ से नीचे जा पलटी।

इस हादसे में सोनारपाल के व्यापारी उमाकांत मिश्रा के पुत्र विनोद मिश्रा 25 वर्ष व नीलम कश्यप 25 वर्ष खोरखोसा शुकुलगुड़ा निवासी की दुर्घटना में मौत हो गई,  वहीं साथ में सवार रितेश व रैतु तारागांव निवासी घायल हो गए। घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया, जहाँ से एक घायल को रेफर कर दिया, जबकि एक का उपचार चल रहा है।
वहीं दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के झारउमरगांव के पास हुई। इसकी जानकारी देते हुए एएसआई दिनेश उसेंडी ने बताया कि एरिकपाल निवासी मनबोध भारती 25 वर्ष अपने दोस्त के साथ होली खेलने के लिए बकावंड गया हुआ था, जहां से होली पर्व मना कर वापस आ रहा था कि झारउमरगांव के बाइक चला रहे मनबोध ने अपना नियंत्रण खो दिया, ओर बाइक पेड़ से जा टकराई।

इस हादसे में मनबोध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है, बताया जा रहा है कि मृतक जगदलपुर में मजदूरी का काम करता है, उसकी एक बेटी डेढ़ साल की है, जबकि दूसरी बेटी अभी एक माह की है। इस घटना से परिवार पूरी तरह से टूट गया है।

वहीं तीसरी घटना नगरनार थाना क्षेत्र के आमागुड़ा के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे पुल से जा टकराई। इस हादसे में धनपुजी निवासी रूपनारायण 26 वर्ष के साथ उसके 2 और दोस्त थे, जिसमें रूपनारायण के साथ ही एक अन्य युवक की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक कार में ही फंस गया था, जिसे जेसीबी की मदद से कार को खींचकर तोड़ा गया और घायल को बाहर निकाला गया, इस हादसे में घायल को उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news