बस्तर

आज से 55 से ज्यादा शिविरों में 10 हजार से ज्यादा लोग एक साथ करेंगे योगाभ्यास
10-Mar-2023 9:50 PM
आज से 55 से ज्यादा शिविरों में 10 हजार से ज्यादा लोग एक साथ करेंगे योगाभ्यास

गोल्डन बुक में दर्ज होगा रिकॉर्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 मार्च ।
पतंजलि योग समिति लगातार योग शिविरों के माध्यम से लोगों में बीमारियों से दूर रहने के लिए न केवल जागरूकता फैलाती अपितु रक्तचाप और मधुमेह जैसे रोगियों को स्वस्थ करने के दावे भी करती है। योग के जरिए बीमारियों से लडऩे की क्षमता बढ़ाने का दावा भी पतंजलि योग समिति करती है । इसी तारतम्य में गत दिनों बस्तर प्रेस क्लब में समिति ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया था ,जिसको संबोधित करते हुए मनोज पाणिग्रही ने बताया कि लोगों में स्वास्थ्य और योग के प्रति जागरूकता फैलाने तथा सम्पूर्ण चरित्र विकास के लिए पतंजलि योग समिति एक वृहद योग शिविर का आयोजन करने जा रही है । जिसमें जगदलपुर नगर में 55 से अधिक जगहों में वृहद्ध नि:शुल्क नौ दिवसीय योग विज्ञान शिविर को आयोजन किया जा रहा है, जो अब तक किसी एक नगर में आयोजित सर्वाधिक योग शिविर का आयोजन है।

इस वृहद योग शिविर आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड ने आधिकारिक मान्यता प्रदान करते हुए नगर में सर्वाधिक योग शिविर आयोजन की श्रेणी में नांमांकित किया है, जिससे जगदलपुर नगर के सभी नगरवासियों में उत्साह है।
 
योग शिविर जगदलपुर शहर के चारों दिशाओं में 55 से अधिक जगह में आयोजित किया जाएगा और प्रत्येक शिविर में योग करने वालों की संख्या कम से कम 100 होगी। मनोज पाणिग्रही ने बताया कि पंडरी पानी में योग शिविर के लिय 2500 से ज्यादा लोगों ने पंजीयन भी करवा लिया है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में 10 हजार लोगों के सम्मिलित होंगे और एक साथ योगाभ्यास करेंगे।

मनोज पाणिग्रही ने बताया कि शिविर ओरना केम्प से लेकर कुम्हरावण्ड तथा डिमरापाल पण्डरीपानी से लेकर इन्द्रावती नदी के पुराने पुल शेड के पनारा पारा तक,और आमागुड़ा से बोधघाट तक एवं शहर के मध्य विभिन्न स्थानों में आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक शिविर में प्रशिक्षित योग टीचर के माध्यम से योग करवाया जायेगा।

शिविर 11 मार्च शनिवार से 19 मार्च रविवार से प्रात: 6  से 7.30 तक डेढ़ घंटा चलेगा, जिसमें लगभग 10 हजार नगरवासी प्रतिदिन योग करेंगे।

इस 9 दिवसीय शिविर में बी.पी., शुगर, तनाव, अनिंद्रा, एसीडीटी जोड़ों का दर्द, माहवारी आदि रोगों का निदान योग एवं प्राणायाम से मिलेगा। वहीं योगाचार्य द्वारा विभिन्न बिमारियों का जड़ी बुटी तथा प्राकृतिक चिकित्सा एक्युप्रेशर तथा खानपान के विषय में जानकारी दी जाएगी। साथ ही युवाओं के व्यक्तित्व विकास एवं याददास्त बढ़ाने के साथ साथ परीक्षा के तनाव से कैसे निपटा जाए, यह गुर सिखाया जाएगा।

मनोज पाणिग्रही ने लोगों के अपील करते हुए कहा कि इस योग शिविर में अधिक से अधिक संख्या में परिजनों के साथ अपने निकटतम योग शिविर में भागीदारी कर स्वास्थ्य लाभ लें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news