बस्तर

एमन गए नादगांव तो शुक्ला के हाथ आई कोतवाली की कमान
10-Mar-2023 9:55 PM
एमन गए नादगांव तो शुक्ला के हाथ आई कोतवाली की कमान

बड़ाजी थाना प्रभारी के रूप में चुना  गया डायल 112 के प्रभारी को
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 मार्च।
बस्तर जिले के दरभा और बकावंड में पूर्व में सेवा दे चुके अमित शुक्ला को बस्तर एसपी ने कोतवाली थाना का प्रभार दिया है, जबकि डायल 112 के प्रभारी के रूप में काम कर रहे प्रभारी को बड़ाजी थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बस्तर एसपी जितेंद्र मीणा के द्वारा शुक्रवार एक लिस्ट जारी किया गया, जिसमें रक्षित केंद्र में पदस्थ अमित शुक्ला को कोतवाली थाना का प्रभार दिया गया है, जबकि डायल 112 में पदस्थ मोहम्मद तारिक हरीश को बड़ांजी थाना का प्रभार सौंप दिया गया है।

ज्ञात हो कि कोतवाली थाना के नए थाना प्रभारी अमित शुक्ला कुछ वर्ष पहले बस्तर जिले के दरभा व बकावंड चौकी में भी अपनी सेवा दे चुके थे, यहां से स्थानातरण के बाद रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर प्रभारी, सारंगढ़, जूटमिल प्रभारी के रूप में सेवा देने के साथ ही 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष रूप से कार्य करने पर मनोज मंडावी उपाध्यक्ष विधानसभा के हाथों से सम्मानित किया गया है। 

थाना प्रभारी भूपदेवपुर अमित शुक्ला को हत्याकांड के खुलासे को लेकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया था, वहीं जूटमिल थाना प्रभारी अमित शुक्ला को दो बार इंद्रधनुष पुरस्कार भी दिया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news