बस्तर

शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के लिए फिल्म आमंत्रण की तिथि 31 तक
11-Mar-2023 2:20 PM
शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के लिए फिल्म आमंत्रण की तिथि 31 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 मार्च।
न्याय विभाग भारत सरकार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में संचालित की जा रही दिशा स्कीम के अंतर्गत इस वर्ष की शार्ट फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन आदिवासी बाहुल्य जगदलपुर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 05 से 10 मिनट की अवधि की शार्ट फिल्में न्याय विभाग एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की दिशा स्कीम थीम पर तैयार कर 31 मार्च, 2023 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत की जा सकती है ।

इस प्रतियोगिता में कोई भी शासकीय, अर्धशासकीय विभाग, निजी व्यक्ति, संगठन अथवा कोई भी संस्था शामिल हो सकती है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा कानूनी जागरूकता से संबंधित अन्य शार्ट फिल्में (दिशा एवं अन्य विषयों पर ) गैर प्रतियोगिता वर्ग में जमा की जा सकती है, इनका भी प्रदर्शन किया जा सकेगा । इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है ।

उल्लेखनीय है कि दिशा स्कीम के अंतर्गत मोबाईल एवं वीडियो के माध्यम से तथा जन सूचना केन्द्र (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में किया जा रहा है तथा इसके लिए प्रत्येक जिले हेतु एक-एक टेली अधिवक्ता भी नियुक्त किया गया है। स्कीम के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट 222.ष्द्दह्यद्यह्यड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ  पर देखा जा सकता है तथा विधिक सहायता अधिकारी श्री शशांक शेखर दुबे के मोबाईल नंबर 9131525540 से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news