बस्तर

162 लाख से होगा शहर के सडक़ों का नवीनीकरण
11-Mar-2023 2:30 PM
162 लाख से होगा शहर के सडक़ों का नवीनीकरण

संसदीय सचिव रेखचंद ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 मार्च।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शुक्रवार को जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के 6 प्रमुख सडक़ों के 162.14 लाख रुपए से होने सडक़ों का भूमिपूजन किया,  जिन सडक़ों का भूमिपूजन किया गया उनमें विद्युत यांत्रिकी कार्यालय से अनुपमा चौक तक 24.17 लाख,डी टाइट क्वाटर से आमागुडा चौक तक 8.18 लाख,मोना लाज से गुरु गोविंद सिंह चौक तक 60.28 लाख रुपए, कमिश्नर आफिस से डी टाइप क्वार्टर तक 9.32 लाख एवं डी जे कोर्ट से हाता ग्राउंड तक 9.11 लाख शहीद पार्क से हनुमान चौक तक 55.11 लाख रुपए के सडक़ नवीनीकरण कार्य का भूमि-पूजन हुआ।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप शहर के प्रमुख मार्गों का नवीनीकरण किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रमुख मार्गों का नवीनीकरण आवश्यक हो गया था, जिसे देखते हुए आज प्रमुख 6 मार्गों का नवीनीकरण कार्य का भूमि-पूजन किया गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार को कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता ना करने के निर्देश देते हुए कहा की समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के कार्यों का निष्पादन करें।

नगर निगम की सभापति कविता साहू ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की तारीफ करते हुए कहा कि  विधायक  के प्रयासों से शहर से लेकर ग्रामों तक शहरों में सडक़ों का जाल बिछा दिया गया है आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र का कोई भी ग्राम पहुंच विहिन नहीं रह गया है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य उदयनाथ जेम्स, राजेश राय, सुशीला बघेल, अनिता नाग, पार्षद बलराम यादव, सुनीता सिंह, पंचराज सिंह,लता निषाद, दयाराम कश्यप, सूर्या पाणी, मनोनीत पार्षद अमरनाथ सिंह,हरीश साहू, सुरेन्द्र झा, वरिष्ठ नेता सूर्य नाथ खरे, गंभीरनाथ नाग, महामंत्री गौरनाथ नाग,वेंकट राव, अनुराग महतो,राजा तिवारी,राजेश अहीर, अवधेश झा, विनोद कुकडे, संदीप नवले,विक्की निषाद समेत बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news