बस्तर

ग्रामीणों को विधायक जैन ने दिया वनाधिकार पट्टा
11-Mar-2023 2:31 PM
ग्रामीणों को विधायक जैन ने दिया वनाधिकार पट्टा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 मार्च।
शुक्रवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने विधायक कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के बिरिंगपाल निवासी चार ग्रामीणों को वनाधिकार पट्टा प्रदान किया।
ज्ञात हो कि पीढिय़ों से काबिज जमीन पर इन्हें कोई न कोई कमी बताकर अब तक पट्टे से वंचित किया जा रहा था। जिन लोगों को कुल 0.6 हेकटेयर भूमि का वनाधिकार पट्टा प्रदान किया गया, उनमें अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्य शामिल हैं।

शुक्रवार को जब विधायक रेखचंद जैन ने बिरिंगपाल निवासी गेलमन ठाकुर पिता गयाधर ठाकुर, तिलक ठाकुर पिता घासीराम ठाकुर, मंगलदेई मंडावी पत्नी भानू मंडावी तथा बलदेव साहू पिता दुकालू राम साहू को अधिभोग के अधीन वन भूमि के लिए हक का पट्टा प्रदान किया तो इनकी खुशी का ठिकाना न रहा।

उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते कहा कि उन्होने हमारे परिवारों के लिए जो किया है, उसका ऋण हम कभी नहीं चुका सकते। इस मौके पर विधायक रेखचंद जैन की कोशिशों की मुक्त कंठ से सराहना की। इस दौरान शहर कांग्रेस के महामंत्री गौरनाथ नाग, नगर निगम राजस्व शाखा के सभापति राजेश राय, पार्षद सूर्या पानी, एल्डरमेन सुरेन्द्र झा आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news