बस्तर

सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के निर्माण का प्रस्ताव एनएमडीसी बोर्ड में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत
11-Mar-2023 3:00 PM
सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के निर्माण का प्रस्ताव एनएमडीसी बोर्ड में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत

कार्यवाही के भरोसे पर बाफना ने की हड़ताल स्थगित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 मार्च।
क्षेत्र में एनएमडीसी द्वारा प्रस्तावित एवं वर्षों से लंबित सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की स्थापना संबंधी मांग को लेकर भाजपा नेता एवं विधानसभा जगदलपुर के पूर्व विधायक संतोष बाफना के द्वारा एनएमडीसी को अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन एवं कामबंद हड़ताल की चेतावनी देने के बाद बाफना ने 12 मार्च से प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

ज्ञात हो कि, एनएमडीसी ने पूर्व विधायक बाफना को पत्र भेज जानकारी दी है कि, सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के निर्माण का प्रस्ताव एनएमडीसी बोर्ड में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया है तथा अनुमोदन होने के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और अनुरोध करते हुए कहा है कि, 12 मार्च से आपके द्वारा प्रस्तावित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तथा कामबंद हड़ताल को न किया जाये।

एनएमडीसी की ओर से लिखित में बाफना को पत्र भेजकर भरोसा दिलाया, जिसके बाद शुक्रवार को बाफना ने बयान जारी कर कहा है कि, एनएमडीसी के प्रशासनिक अधिकारी मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक), एनआईएसपी नगरनार से मिले भरोसे के पश्चात् ही फिलहाल हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। बाफना ने कहा है कि, हमारा क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं में पिछड़ा हुआ है। लोगों को ईलाज कराने महानगरों में जाना पड़ रहा है। सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल खुलने से निश्चित रूप से लोगों को लाभ मिलेगा और क्षेत्र का पिछड़ापन भी दूर होगा। क्षेत्र के परिक्षेत्रिय विकास के लिए एनएमडीसी ने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल व अन्य घोषणाएं की थी उन्हें पूरी करना एनएमडीसी प्रबंधन की नैतिक जिम्मेदारी भी है। इसलिए यह हड़ताल एनएमडीसी प्रबंधन से मिले भरोसे के बाद केवल कुछ ही समय के लिए स्थगित हुई है, रद्द नहीं। एनएमडीसी को आगाह करना चाहते हैं कि, यदि मांग पूरी नहीं हुई तो भविष्य में आंदोलन होगा।

श्री बाफना ने यह स्पष्ट किया है कि, वह एनएमडीसी के विरोध में नहीं हैं। वे चाहते हैं कि, दिवंगत तत्कालीन केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान एवं कंपनी के पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राणा सोम ने जो वादा किया था उस निर्धारित वादे के तहत् ही ग्राम कोपागुड़ा में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल स्थापित किया जाए। ताकि इस्पात संयंत्र में कार्यरत् मजदूर, कर्मचारी-अधिकारी, उनके परिवार  एवं बस्तर संभाग की जनता को त्वरित चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके।
बाफना ने आमजन के हित को देखते हुए सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के निर्माण तक आगे भी आंदोलन को जारी रखने की बात कही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news