बस्तर

गुम मोबाइल ढूंढकर पुलिस ने मालिकों को सौंपा
11-Mar-2023 7:23 PM
गुम मोबाइल ढूंढकर पुलिस ने मालिकों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 मार्च। टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ नामक विशेष अभियान अंतर्गत सायबर सेल ने 112 से अधिक गुम मोबाईल सेलफोन अलग-अलग जगहों से बरामद किया है एवं बरामद मोबाइल को आज शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में संबंधित मोबाइलधारकों को बुलाकर सौंप दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मोबाईल स्वामियों को 80 मोबाईल सुपुर्दनामे पर दिये गये। बरामद सम्पत्ति की कीमत लगभग 10 लाख रूपये है।

ज्ञात हो कि पूर्व में बस्तर जिले के सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाईल गुमने के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। जिस पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा विशेष रूचि लेकर गुम मोबाईल के पतासाजी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू, पर्यवेक्षण अधिकारी - सायबर सेल के पर्यवेक्षण में निरीक्षक लालजी सिन्हा प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में टीम गठित कर गुम मोबाईल की पता तलाश हेतु ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ नामक विशेष अभियान चलाया गया है।

उक्त अभियान अंतर्गत सायबर सेल द्वारा 112 से अधिक गुम मोबाईल सेलफोन अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है एवं बरामदशुदा मोबाईल को 11 मार्च को शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में, संबंधित मोबाईल धारकों को बुलाकर 112 नग मोबाईल को उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा संबंधित मोबाईल स्वामियों को विधिवत् सुपुर्दनामे पर दिये गये हैं। सुपुर्दनामा पर दिये गये मोबाईल की अनुमानित कीमत 10 लाख रूपये से अधिक है। वर्ष 2022 में भी बस्तर पुलिस के द्वारा  396 नग से अधिक गुम मोबाईल को ढूंढकर संबंधित मोबाईल धारकों को सुपुर्दनामें पर दिया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news