रायपुर

महिलाओं का अनुकंपा नियुक्ति आंदोलन का 152वां दिन
18-Mar-2023 6:38 PM
महिलाओं का अनुकंपा नियुक्ति आंदोलन का 152वां दिन

आप ने 152 दीप प्रज्वलित कर सद्बुद्धि देने की कामना की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 मार्च। छत्तीसगढ़ पंचायत शिक्षाकर्मी कल्याण संघ द्वारा दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिजनों के आश्रितों कों योग्यता के अनुरूप अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग को लेकर लगातार 152 दिन तक श्रीमती माधुरी मृगे के नेतृत्व में बूढ़ातालाब धरना स्थल पर आंदोलन जारी है। मुख्यमंत्री द्वारा सदन में गलत जानकारी देकर अनभिज्ञता प्रकट करते हुए अनुकंपा नियुक्ति न मिलने की बात कहने से महिलाएं नाराज है। 

आम आदमी पार्टी रायपुर के जिला सचिव विजय कुमार झा के नेतृत्व में आंदोलन के 152 वें दिन 152 दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री, मंत्रालय के अधिकारी, व गठित समिति के सदस्यों को मांग की जानकारी न होने व गलत आश्वासन देने से नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री मंत्रालय के अधिकारी व कमेटी के समक्ष मांग के संबंध में व्याप्त अंधकार को दूर करने दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर सीएल दुबे, वीरेंद्र पवार, विकास दास मानिकपुरी, मनीष सारथी, गौरव सिंह, सहित अनेक आम आदमी पार्टी नेता आंदोलनकारी महिलाएं शामिल थी। श्री झा ने अपने संबोधन में कहा कि आंदोलनकारी शिक्षाकर्मियों सहायक शिक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति मांग ही नहीं रहे हैं। क्योंकि इसके लिए डीएड बीएड टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री द्वारा यह कहना कि शिक्षाकर्मी पद मृत संवर्ग हो गया है इसलिए अनुकंपा नियुक्ति दिया जाना संभव नहीं है। वास्तविकता यह है कि आंदोलनकारी अपनी योग्यता के अनुरूप चतुर्थ श्रेणी, वाहन चालक, नगर सैनिक झाड़ू लगाने तक की पदों की मांग कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि 1 जुलाई 18:00 के बाद शिक्षाकर्मी पद डाइंग कैडर होकर सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति हो रही है किंतु संविलियन के पूर्व भी अनुकंपा नियुक्ति होता था तथा संविलियन के बाद भी हो रहा है तब इनके साथ भेदभाव की नीति क्यों अपनाई जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news