महासमुन्द

पुलिस लाइन में महिलाओं ने खेला मटका फोड़, कुर्सी दौड़ खेल, नृत्य व गीत संगीत में भी हिस्सा लिया
20-Mar-2023 4:12 PM
पुलिस लाइन में महिलाओं ने खेला मटका फोड़, कुर्सी दौड़ खेल, नृत्य व गीत संगीत में भी हिस्सा लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 मार्च। पुलिस कप्तान धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में हमर बेटी हमर मान अभिव्यक्ति बैनर तले बालिका व महिला सुरक्षा के उद्देश्य से  पुलिस लाइन परिवार के साथ महिला दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे, डी एस पी गरिमा दादर, एसडीओपी महासमुंद मंजुलता बाज, आर आई नीतीश नायर, आशीष वैष्णव के सहयोग से पुलिस लाइन महासमुंद में महिला खेलकूद प्रतियोगिता, मटका फोड़, कुर्सी दौड़, नृत्य व गीत संगीत का आयोजन किया गया। उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि जिला पुलिस की ओर से जिले के समस्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र के बस स्टैण्ड व रेल्वे स्टेशन, प्री मेट्रिक बालिका छात्रावास, कस्तुरबा बालिका छात्रावास बागबाहरा, कस्तुरबा बालिका छात्रावास पिथौरा, कस्तुरबा बालिका  छात्रावास बसना, एस टी बालिका छात्रावास बसना एवं एस सी बालिका छात्रावास बसना में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डीएसपी गरिमा दादर ने बालिकाओं को गुड टच बैड टच, पास्को एक्ट के प्रावधान, सायबर सुरक्षा, मानव तस्करी, नशा के दुष्प्रभाव, बैंक फ्राड, यातायात नियम, मानव तस्करी, नशा के दुष्प्रभाव, अभिव्यक्ति एप्प की जानकारी दी।

उन्होंने सुरक्षा व किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने थाना का मोबाइल नंबर व डायल 112 का महत्वपूर्ण नम्बरों की उपयोगिता की जानकारी दी साथ ही प्रश्नोत्तर द्वारा बालिकाओं को पुरस्कार भी दिया गया। महिला आरक्षक अन्नू भोई ने बालिकाओं की आत्म सुरक्षा के उद्देश्य से कराते के महत्वपूर्ण टिप्स बताया। उन्होंने पुलिस को अपना मित्र मानकर अपराध के विरुद्ध पुलिस का सहयोग करने को प्रोत्साहित किया।

पुलिस बालमित्र रोशना डेविड में बालिकाओं को शासन की सुविधाओं का लाभ लेकर पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए जागरूक किया। रोशना डेविड ने सफलता के छ: मूलमंत्र अनुशासन, लक्ष्य पूर्ण शिक्षा, समय का सदुपयोग, सकारत्मक सोच व नवजीवन के बारे में बारे जानकारी दी। उन्होंने इस छ: मूलमंत्र को अपने जीवन में अपनाकर सफलता प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त डीएसपी, समस्त थाना प्रभारी, व छात्रावास अधिक्षिकाओं का सहयोग प्रदान हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news