रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा इंडस्ट्रीयल हाईजीन लेबोरेटरी में सहायक संचालक की नियुक्ति पर सवालिया निशान खड़ा किया। अपनी ध्यानाकर्षण सूचना में चंदेल ने कहा कि इस पद पर अनुभवी व्यक्ति की योग्यता को नजरअंदाज करते हुए, उनके स्थान पर अनुभवहीन व्यक्ति जो कि कीटनाशक दवाई बनाने वाली कंपनी के अनुभवी को विभाग ने नियम विरूद्ध पदभार ग्रहण कराकर उद्योगों में कार्यरत लाखों श्रमिकों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया। इसके जवाब में श्रम मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि 2017 में 37 लोगों को लोक सेवा आयोग द्वारा प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया गया। इनमें से 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे 10 अभ्यर्थी अनहर्ता वाले थे एवं 2 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया गया । 30 मार्च 22 के माध्यम से सहायक संचालक (इंडस्ट्रीयल हाईजिन) के 01 पद पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया। पीएससी की अनुशंसा पर श्रम विभाग ने जुलाई 22 को सहायक संचालक (इंडस्ट्रीयल हाईजिन ) के पद पर नियुक्ति दी गई। संचालक, इंडस्ट्रीयल हाईजिन लैब, रायपुर में वर्ष 2008 से केमिस्ट के पद पर पदस्थ कर्मचारी रजत केशरवानी ने सहायक संचालक, हाईजिन के पद को सीधी भर्ती से हटाकर पदोन्नति द्वारा भर्ती करने या एक नवीन पद का सृजन कर पदोन्नत करने संबंधी अभ्यावेदन पूर्व में प्रस्तुत किया गया था। किंतु भर्ती नियमों के अंतर्गत सहायक संचालक, हाईजिन का पद सीधी भर्ती का होने से उन्हें पदोन्नत किया जाना संभव नहीं था ।