रायपुर

रायपुर, 20 मार्च। सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा होजमालो 2023 का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया गया बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
सिंधी कॉन्सिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया मुंबई से आए मशहूर सिंधी गायक मोहित शिवानी ने एक से एक प्रस्तुति दी और लोगो को झूमने में मजबूर कर दिया कॉमेडियन परमानंद प्यासी ने हसा ह़सा कर लोगों को लोट पोट कर दिया।
सिंधी में झूलेलाल जी की आरती की गई साथ में मुंबई से बैंड ने भी कमाल की परफॉर्मेंस दी कवि एवं एंकर महेश मोटलानी ने अपनी कविता से और अपनी सुरीली आवाज से सबका मन मोह लिया,गायिका शिवानी ने भी बहुत अच्छे गीत गाकर अपनी प्रतीति दी सांसद सुनील सोनी ने कहा लगातार सिंधी काउंसिल नेक कार्य कर रहा है। सभी को झूलेलाल जयंती की बधाई दी शदाणी दरबार के सचिव उदय लाल ने कहा साल में एक बार आता है चेट्री चंड्र इसका रहता है सबको इंतजार और सभी मना रहे है पर्व बड़ी धूम धाम से आनंद कुकरेजा ने कहा झूलेलाल जयंती का पर्व में मुख्यमंत्री ने अवकाश घोषित करके सिंधी समाज की खुशी दस गुना कर दी पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा झूलेलाल जयंती की सबको दी बधाई और आगे भी समाज में ऐसे कार्यक्रम होते रहे एकेडमी अध्यक्ष राम गिड़लानी ने कहा चेट्री चंड्र के अवकाश की घोषणा से हमारा सर ऊंचा हो गया।