रायपुर

फर्रराटे भरने वाले 14 वाहनों चालकों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई
22-Mar-2023 4:20 PM
फर्रराटे भरने वाले 14 वाहनों चालकों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बुलेट चोलकों से कहा मॉडिफाई साइलेंसर ना लगाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च।
बाईक में साइलेंसर को मोडिफाई कराकर तेज आवाज वाले साइलेंसर लगवा  घ्वनी प्रेदुषण करने वाले  बुलेट चालकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। चौक चौराहों पर चेकिंग के दौरान 14 बाइक चालकों को पकड़ा। वे सडक़ पर तेज रफ्तार गाड़ी दौड़ाकर ध्वनी अधिनियम का उलंघन कर तेज आवाज के साथ पटाखों की आवाज निकाल रहे थे। जिससे राह चलते लोगों को इस आवाज परेशनियां भी हो रही थी। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

जिसपर कार्रवाई के आदेश के मिलते ही पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह के निर्देंश पर यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया । जिसमें 14 वाहनो में मॉडिफाई सैलेंसर लगे पाए जाने पर मोटर यान अधिनियम की चालानी कार्रवाई की गई।

राजधानी रायपुर में शरारती तत्वों द्वारा बुलेट वाहन में मॉडिफाई सलेनसर लगाकर पटाखों की आवाज निकाल कर वाहन चलाते हैं जिसके कारण सामान्य यातायात में भय व्याप्त होने के साथ ही साथ दुर्घटना घटित होने की संभावना भी निरंतर बनी रहती है ऐसे उपद्रवी वाहन चालक जानबूझकर पटाखे की आवाज निकालते हैं जिनके विरुद्ध यातायात पुलिस रायपुर द्वारा समय-समय पर लगातार विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाती है।

पुलिस ने बुलेट वाहन चालकों से अपील है कि वे वाहन में कंपनी द्वारा लगाए गए साइलेंसर के अतिरिक्त अन्य मॉडिफाई साइलेंसर ना लगाएं तथा अपने बच्चों को भी ना लगाने दे ऐसा करना मोटर यान अधिनियम के तहत कानूनन अपराध है इसके लिए आर्थिक जुर्माने के साथ ही साथ कारावास का भी प्रावधान है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news