रायपुर

कंवर ने कहा - प्रदेश सरकार नारायणपुर के बाद अब भेजरीपदर में विफल
22-Mar-2023 5:49 PM
कंवर ने कहा - प्रदेश सरकार नारायणपुर के बाद अब भेजरीपदर में विफल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मार्च। भेजरीपदर की हिंसा का मुद्दा भाजपा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये उठाएगी। भेजरीपदर पहुंची भाजपा की जांच समिति के सदस्य वरिष्ठ  विधायक व पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने आदिवासियों को यह भरोसा दिलाया।  समिति ने घटनास्थल पर सभी बिन्दुओं पर ग्रामीणों से चर्चा की। समिति शीघ्र ही अपना प्रतिवेदन प्रदेश इकाई को सौंपेगी।

 श्री कंवर ने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आदिवासियों की सुरक्षा के मोर्चे पर विफल बताया और कहा कि अपने राजनीतिक संरक्षण में धर्मांतरण का घातक एजेंडा चला रही प्रदेश की बघेल सरकार पहले नारायणपुर और अब भेजरीपदर, दो-दो जगह बुरी तरह विफल हुई है। श्री

पूर्व मंत्री श्री कवंर ने पीडि़त मूल आदिवासियों को भरोसा दिलाया कि वे इस मामले को विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये उठाकर पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबध्द हैं। श्री

समिति में  कंवर के अलावा पूर्व सांसद व अअजा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप, पूर्व प्रदेश महामंत्री किरण देव, पूर्व विधायक द्वय बैदूराम कश्यप व राजाराम तोड़ेम तथा प्रदेश कार्य समिति विशेष आमंत्रित सदस्य शिवनारायण पांडेय सम्मिलित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news