रायपुर
10 दोपहिया चुराने पर जेल गया था, छुटा तो फिर 5 चुराया
26-Mar-2023 3:54 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मार्च। अलग - अलग स्थानों से पांच दोपहिया वाहन चोरी करने वाला शातिर चोर प्रेम मानिकपुरी गिरफ्तार कर लिया गया है। बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से वाहन चोरी करता रहा है। उसके कब्जे से जप्त वाहनों की कीमत पुलिस ने लगभग 2 लाख रूपए आंकी है। प्रेम पूर्व में भी थाना सरस्वती नगर इलाके से 10 दोपहिया वाहन चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है । चोरी के एक दोपहिया को लेकर में थाना कबीर नगर में धारा 379 भ 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. के तहत् कार्यवाही की गई है। वह आज कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत गोल चौक पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। प्रेम मानिकपुरी से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर वह गुमराह करता रहा।