रायपुर
1 अप्रैल से डोर-टू-डोर होगा समाजिक-आर्थिक सर्वे
27-Mar-2023 7:55 PM

रायपुर, 27 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को चिप्स द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ समाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए मोबाईल एप लांच किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एप से छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों का सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कर नागरिकों के लाभ हेतु अनेकानेक योजनाएं बनाई जाएगी। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के लिए चिप्स द्वारा राज्य प्रशिक्षण संस्थान, निमोरा में शनिवार से शुरू हुआ प्रशिक्षण 29 मार्च तक राज्य भर के 200 से अधिक मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए जाएंगे। इस सर्वे के जरिए सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के वास्तविक हितग्राहियों के आंकड़े जुटाने जा रही है।