सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 मार्च। वीणा कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को डीसीए और पीजीडीसीए के लिए पुन: फॉर्म भरने की अनुमति मिल गई है। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल एवं उनके साथी सुरेंद्र गुप्ता, गौतम आदि ने वीणा कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अनुमति मांगी थी।
ज्ञात हो कि जो छात्राएं महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाईं थीं वे आंदोलन कर रहे थे। उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल से बात की। उन्होंने छात्राओं की मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति- कुलसचिव से चर्चा की व मांग पत्र सौंपा था। विश्वविद्यालय ने छात्रहित में निर्णय लेते हुए डीसीए, पीजीडीसीए की छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने का पुन: अवसर दिया, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
हिमांशु ने बताया कि बाकी छात्रों के लिए भी हम चर्चा कर रहे हैं, जिनकी परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है, उनके लिए क्या सकारात्मक निर्णय हो सकता है, उसके लिए विचार चल रहा है। छात्रों के हित में जो उचित होगा वो करेंगे।