रायपुर

मच्छर मार अगरबत्ती की नकली ट्रेड मार्केटिंग, गिरफ्तार
30-Mar-2023 6:13 PM
 मच्छर मार अगरबत्ती की नकली ट्रेड मार्केटिंग, गिरफ्तार

रायपुर, 30 मार्च। ब्रांडेड कम्पनी का नकली सामान बेचने वाले राजधानी के एक व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रवि दखवानी नाइसिल कम्पनी का पाउडर, मच्छर मारने की आगरबत्ती बना कर कम्पनी का ब्रांड टेग लगाकर बेचता था। सेजबहार थाना का मामला। पुलिस के मुताबिक कोलकोत्ता निवासी प्रदीप घोष ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आई पी इंवेस्टिकेशन डिटेक्टीव सर्विस कम्पनी में काम करता है। बाजार में कम्पनी का नकली सामान की खबर के बाद आईपी डिटेक्टीव कम्पनी को जांच के लिए भेजा गया। जिसके बाद अफ्सरों की टीम ने रायपुर आकर मामले की जांच पड़ताल की। जिसमें सेजबहार स्थित एक कारखाना में नाइसिल कम्पनी का नकली पाउडर, मच्छर मारने की आगरबत्ती बनातेऔर ब्रांडेड कम्पनी का नकली स्टीकर होना पाया गया। इस पर संचालक रवि दखवानी के खिलाफ कम्पनी अधिनियम की धारा 103,104 ट्रेड मार्क और 63,65, 419,420 का अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ब्रांडेड कम्पनी का स्टीकर और अन्य सामान को जब्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news