महासमुन्द

सरायपाली बसना के सैकड़ों पंचायत कार्यालयों में ताला
31-Mar-2023 3:33 PM
सरायपाली बसना के सैकड़ों पंचायत कार्यालयों में ताला

शासकीयकरण को ले सचिव बेमुद्दत हड़ताल पर  

महासमुंद, 31 मार्च। बसना में सभी पंचायत सचिव अपने एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हुए हैं। लिहाजा सरायपाली बसना के सैकड़ों पंचायत कार्यालयों में ताला लटका हुआ है। इससे पंचायत स्तर के सभी काम और शासन के कई महत्वकांक्षी योजना प्रभावित हो रहे हंै।

पंचायत सचिवों के इस हड़ताल से शासन के कई महत्वकांक्षी योजना गोबर खऱीदी, रिपा, गौठान के समस्त कार्य, मनरेगा, जन्म मृत्यु पंजीयन, सामाजिक कार्यक्रम के अंतर्गत वृध्दावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, पेयजल व्यवस्था, समस्त निर्माण कार्य के अलावा वित्तीय वर्ष के अंतिम माह होने से लेखा-जोखा के कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हंै।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कार्यरत पंचायत सचिव 29 विभागों के 200 प्रकार के कार्य को ज़मीनी स्तर पर पूर्ण ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए राज्य शासन व केंद्र शासन के समस्त योजनाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

पंचायत सचिवों को विभाग में कार्य करते हुए 27 वर्ष से अधिक हो गया है। सचिवों के साथ नियुक्त अन्य विभाग के कर्मचारियों को शासकीय कर दिया गया है, परंतु सचिव शासकीयकरण से वंचित हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news