बलौदा बाजार

शोभायात्रा निकाल जोत-जवारा का विसर्जन
01-Apr-2023 8:11 PM
शोभायात्रा निकाल जोत-जवारा का विसर्जन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 1 अप्रैल। भाटापारा नगर समेत आसपास ग्रामीण इलाकों में बुधवार को नवरात्रि की अष्टमी के दिन देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही सुबह से ही सैकड़ों भक्तों ने सपरिवार देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन किया देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश आकर्षण का केंद्र रहा।

शाम होते-होते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही थी, लोगों की भीड़ की वजह से नगर के मुख्य मार्ग सहित चौक चौराहों में देर रात तक बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही लगी रही नवरात्रि के अष्टमी के दिन नगर के देवी मंदिरों सहित शीतला माता मंदिर हथनीपारा में भी मंदिर समिति के द्वारा विशेष पूजन हवन का इंतजाम किया गया था।

नगर में बहुत से घरों में अष्टमी के दिन कन्या भोज तथा हवन का आयोजन किया गया।

छोटी छोटी माता रूपी कन्याओं को सम्मान पूर्वक आमंत्रित कर लोगों ने भोजन कराया तथा माता रूपी कन्याओं से आशीर्वाद लिया। वहीं गुरुवार को रामनवमी पर देवी मंदिरों में स्थापित ज्योति कलश जवारा का विसर्जन बड़ी धूमधाम से मांदर की थाप के साथ जसगीत गाते हुए किया गया। शीतला मंदिर का ज्योत जवारा मंदिर से निकल के नवधा रामायण मंडप पहुच कर नख्खी बाबा तालाब में विसर्जन किया गया। बड़ी संख्या में भक्त गण उपस्थित हुए।

शीतला माता मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष छवि राम साव ने बताया कि पूरे नव दिन सेवा समिति के सदस्यों का सेवा कार्य सराहनीय रहा सभी ने माता के सेवा में अपना अमूल्य समय दिया उनके लिये मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news