बलौदा बाजार

पालिका का कचरा डंपिंग यार्ड बना परेशानी का सबब
05-May-2024 2:56 PM
पालिका का कचरा डंपिंग यार्ड बना परेशानी का सबब

  स्वच्छता अभियान मात्र दिखावा, कचरे के ढेर पर शहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 मई। नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में एकत्र कचरे के निपटारे हेतु ग्राम भरसेला से लगी जमीन में कचरा डंपिंग यार्ड का निर्माण किया गया है। जहां प्रतिदिन शहर के एकत्र कचरे को डम्प किया जाता है परंतु कचरे उचित निपटारा नहीं किए जाने की वजह से कचरा के ढेर में पड़े पालीथिन डिस्पोजल प्लास्टिक बोरी व हल्का कचरा हवा चलने के दौरान उडक़र करीब आधा किलोमीटर की दूरी तक सडक़ पर बिखर जाता है। 

पालिका की इस लापरवाही का खामियाजा इस मार्ग का उपयोग कर रहे जिला मुख्यालय आने वाले चार-पांच गांव के लोग उठा रहे हैं। गंदगी व दुर्गंध के बीच से होकर गुजरना उनकी मजबूरी बनी हुई है। पिछले दो दिनों में किसी अज्ञात व्यक्ति ने कचरे के देर में आग भी लगा दिया है। जिससे उठने वाला धुआं वातावरण को और भी प्रदूषित कर रहा है। 

विदित को कि नगरपालिका का कचरा डंपिंग यार्ड ग्राम भरसेला पहुंच मार्ग पर स्थित है। इस यार्ड में शहर के विभिन्न वार्डों के एसएलआरएम सेंटर से छटाई के बाद निकाल कचरा गंदगी शासकीय अशासकीय अस्पतालों से निकले कचरे का संग्रहण किया जाता है।

पिछले कई वर्षों से बनाए गए डंपिंग यार्ड में कचरे की अधिकता की वजह से अब यही कचरा ग्रामीणों के लिए सरदर्द साबित हो होने लगा है। तेज हवा चलने के दौरान पूरा कचरा उड़ कर राहगीरों पर पड़ता है। बारिश के दिनों में कचरा का भीग जाने व उससे उत्पन्न  दुर्गंध की वजह से ग्रामीण मुंह नाक ढक कर गुजरने मजबूर हैं। यही नहीं भरसेला पहुंच मार्ग के किनारे मेडिकल वेस्ट यत्र तंत्र बिखरा बीमारियों को नेता दे रहा है।

सर्वाधिक बुरी स्थिति ग्राम सोनपुरी पहुंच मार्ग की ओर है यहां करीब 200 मीटर की दूरी तक मार्ग के दोनों ओर तथा मैदान में तेज हवा के साथ उडक़र आया हुआ कचरा यंत्र तंत्र फैला हुआ है। यार्ड  के किनारे पर ही स्वच्छता मिशन शहर के तहत हजारों रूपयो की लागत से निर्मित कंपोस्ट सेंटर व ग्राम पंचायत भरसेला द्वारा निर्मित कचरा पृथक्करण केंद्र देख रेख आभाव में जर्जर हो चुका है। कंपोस्ट सेंटर में कंपोस्ट निर्माण हेतु बनाई गई संख्या कचरे के देर से अटी पडी है। परेशान ग्रामीणों ने नगर पालिका प्रशासन से कचरा डंपिंग यार्ड एवं मार्ग के दोनों और बिक्री गंदगी व कचरे की सफाई की मांग की गई है।

चुनाव बाद सफाई की जाएगी 
इस संबंध में नगर पालिका बलौदाबाजार के स्वच्छता निरीक्षक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही यार्ड में बिखरे कचरे को मशीनों की सहायता से दबाकर ऊपर मिट्टी डाला गया था। चुनावी कार्य में व्यवस्था की वजह से वर्तमान में वहां एकत्र कचरा उड़ कर सडक़ पर बिखर गया होगा। चुनाव पश्चात टीम लगाकर सफाई कार्य कराया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में यहां एकत्र कचरे को अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के एएफआर इकाई हेतु भेजा गया था जबकि नगर पालिका के एसएलआरएम सेंटर में एकत्र ऐसे कचरे की आपूर्ति वर्तमान में न्यूको सीमेंट संयंत्र को किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news