बलौदा बाजार

चोरी के पैसों से जीते थे ऑलीशान जिंदगी, दो बंदी
15-May-2024 8:52 PM
चोरी के पैसों से जीते थे ऑलीशान जिंदगी, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 15 मई।
पुलिस द्वारा एक अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध ओडिशा में चोरी के आठ तथा रायपुर के सरस्वती नगर एवं थाना खमतराई में चोरी के दो मामले दर्ज हैं। चोरों द्वारा विभिन्न जिलों में पिछले 10 वर्षों से लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। 

थाना भाटापारा शहर एवं भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत घटित सिलसिलेवार चोरी के 05 मामलों का किया गया खुलासा। चोर द्वारा क्षेत्र अंतर्गत दिनभर घूमकर एवं रेकी करते हुए टारगेट सेट कर सूने मकान में चोरी किया जाता था। 

दरअसल, भाटापारा के आसपास चोरी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी। ऐसे में पुलिस को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इन घटनाओं का असली गुनहगार कौन है। हालांकि पुलिस और सायबर सेल की टीम ने तहकीकात शुरू की और सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया। इसके बाद इन दोनों चोर की जानकारी प्राप्त हुई और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

ज्ञात हो कि दोनों चोर भाटापारा में किराये के मकान में रहते थे। जहां सुख-सुविधा का पूरा सामान मिला है। पुलिस ने इन दोनों के पास से सोनो चांदी के जेवरात और बुलेट मोटरसाइकिल जब्त किया है। इसके अलावा चोरों ने एक जमीन खरीदी है। 

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने बताया कि भाटापारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी। इस पर पुलिस काफी दिनों से खोजबीन में जुटी हुई थी और सायबर सेल सीसीटीएनएस की टीम के साथ भाटापारा शहर एवं ग्रामीण पुलिस की टीम लगातार तकनीकी पहलुओं को ध्यान देते हुए बारीकी से जांच एवं सीसीटीवी खंगाल रही थी। ऐसे में सीसीटीवी फुटेज में लगातार जिस क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हुई थी। खोजबीन के दौरान पता चला कि दो लोग भाटापारा में किराये का मकान लेकर निवास करता है, जहां सुख सुविधा की सारी चीज मौजूद थी. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने भाटापारा के पांच जगहों में चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी के सामान को अपने साथी जो सोनार का काम करता था उसे बेचना बताया। निशानदेही पर पुलिस ने लगभग आठ लाख रुपये से अधिक के सोने चांदी के जेवरात व घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल जब्त किया है। 

एएसपी ने बताया, आरोपी आदतन चोर है और ओडिशा में 8 व रायपुर में 2 चोरी के वारदातों में जेल जा चुका है। चोरी के पैसों से जमीन खरीदने की बात भी सामने आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी का नाम संतोष कुमार राठौर (34) व अक्षय कुमार वर्मा (34) सुंदरगढ़ ओडिशा निवासी है। पुलिस ने यह जरूर खुलासा किया कि चोरी के मुख्य आरोपी का मित्र सोने चांदी के सामान का लगाई का काम करता था पर दुकान का नाम नहीं बता पाई और न ही जिक्र किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news